Vivo x fold 2 and Vivo x flip Launched: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चीन के बाजार में दो नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip को लॉन्च कर दिया है। जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होगी। कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को तीन कलर ऑप्शन के साथ साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। Vivo X Fold 2 में यूजर्स को 8.03 इंच E6 एमोलेड LTPO डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
भारत में इस स्मार्टफोन की एंट्री कब होगी फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आइए आपको Vivo के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में डिटेल्स से जानकारी देते हैं।
Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip की कीमत
अगर आप Vivo X Fold 2 का 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो चीन के बाजार में इसकी कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,07,500 रुपये) है जबकि 12GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट आपको CNY 9,999 (लगभग 1,19,400 रुपये) में मिलेगा। Vivo X Fold 2 तीन कलर ऑप्शन शेडो ब्लैक, चाइना रेड और एजुरे ब्लू में मिलता है।
आप अगर Vivo X Flip के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेते हैं तो इसके लिए आपको CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) खर्च करने पड़ेंग। वहीं इसके अपर वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के लिए आपको CNY 6,699 (लगभग 80,000 रुपये) देने पड़ेंगे। Vivo X Flip ब्लैक, लिंज पर्पल और सिल्क गोल्ड तीन कलर ऑप्शन में मिलता है।
Vivo X Fold 2 के फीचर्स
Vivo X Fold 2 में 8.03 इंच E6 AMOLED LTPO इनर डिस्प्ले मिलती है।
डिस्प्ले में HDR10+ और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट मिलता है।
Fold 2 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo X Fold 2 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है
इस स्मार्टफोन में 12 जीबी की रैम और अधिकतम 512 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
Vivo X Fold 2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 30 मेगापिक्सल का है।
Vivo X Fold 2 में 4800 mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo X Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Vivo X Flip में 6.74 इंच की फुल HD+ AMOLED मिलती है।
डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Vivo X Flip एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है।
Vivo X Fold में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है।
Vivo X Fold में यूजर्स को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
Vivo X Fold के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।