चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेंकर कंपनी वीवो अपने फैंस के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। वीवो ने पिछले महीने अपने होम मार्केट में Vivo X200 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फ्लैगशिप सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने लिए तैयार है। Vivo Malaysia ने फोन का टीजर भी सोशल मीडिया में टीज करना शुरू कर दिया है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस नए स्मार्टफोन सीरीज की भारतीय मार्केट में जल्द एंट्री होगी।
Vivo X200 सीरीज की ग्लोबल मार्केट में एंट्री इसी महीने होने जा रही है। स्मार्टफोन सीरीज का पोस्टर भी सामने आ चुका है। फेमस टिप्स्टर पारस गुगलानी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी दी गई है। लीक्स के मुताबिक वीवो Vivo X200 को ग्लोबल मार्केट में 22 नवंबर को लॉन्च करेगी।
वीवो ने सीरीज में लॉन्च किए तीन स्मार्टफोन्स
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने होम मार्केट में Vivo X200 सीरीज के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। लेकिन, मलेशिया की तरफ से जो टीजर पेश किया गया है उसमें सिर्फ दो वेरिएंट को ही टीज किया गया है। इसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro की झलक दिखाई गई है। हालांकि कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कंपनी सीरीज के तीनों मॉडल्स को पेश कर सकती है।
Vivo X200 में आपको दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Vivo X200 और Vivo X200 Pro में कंपनी ने एक पॉवरफुल चिपसेट दिया है जो डेली रूटीन के साथ साथ गेमिंग जैसे हैवी टास्क वाले काम को भी आसानी से हैंडल कर सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस हैं। सीरीज के दोनों ही फोन्स में आपको 30W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।