Vivo V30 सीरीज का सबसे सस्ता फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में भी 3D कर्व्ड AMOLED, Aura Light जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसका डिजाइन इस सीरीज के अन्य दोनों फोन के मुकाबले काफी अलग है। कंपनी ने इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। वीवो के इस स्मार्टफोन के बैक में रिंग शेप वाला कैमरा डिजाइन दिया गया है। वीवो का यह फोन OnePlus, Redmi, Realme के मिड बजट फोन को कड़ी टक्कर देगा।
Vivo V30e की कीमत
वीवो के इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन Silk Blue और Velvet Red में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक और SBI कार्ड पर दिया जा रहा है। वहीं, इसकी खरीद पर 2,500 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। यह फोन वीवो के ई-स्टोर के साथ-साथ Flipkart से खरीद सकते हैं।
Vivo V30e के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वीवो का यह फोन 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
Vivo V30e में IP64 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर मिलता है। फोन में Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 मिलता है। वीवो के इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो का यह फोन Aura Light डिजाइन के साथ आता है।