Vivo V30 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज अगले सप्ताह 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगी। फोन की डिजाइन और कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। फोन की डिजाइन ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन- Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों फोन को पिछले महीने इंडोनशिया में लॉन्च किया गया था। वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Vivo V29 सीरीज की अपग्रेड सीरीज होगी।
कितनी होगी कीमत?
Vivo V30 सीरीज की कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने X हैंडल से वीवो की अपकमिंग सीरीज की कीमत के बारे में जानकारी पोस्ट की है। इस प्राइस रेंज में आने वाले OnePlus 12R और Nothing Phone को यह स्मार्टफोन सीरीज टक्कर दे सकती है। वीवो पहली बार अपने मिड बजट V सीरीज में Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल कर रहा है।
मिलेंगे ये फीचर्स
इंडोनेशिया में लॉन्च हुए फोन के फीचर्स की बात करें तो Vivo V30 सीरीज में 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिप्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही, इसके डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 300Hz तक हो सकता है। इसके अलावा वीवो की इस स्मार्टफोन सीरीज का डिस्प्ले 2,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है।
Vivo V30 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, इसका प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज 12GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आ सकती है। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
Vivo V30 के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के मिल सकता है। वहीं, इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। वहीं, Vivo V30 Pro में एक और 50MP का प्रोट्रेट लेंस मिलेगा। ये दोनों ही फोन 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे। यह स्मार्टफोन सीरीज Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ लॉन्च होगी।
यह भी पढ़ें - Google की राह पर Apple, 24 साल बाद करने जा रहा बड़ा बदलाव!