Vivo V30 Lite (4G) को चीनी ब्रांड ने लॉन्च कर दिया है। वीवो V सीरीज में कंपनी ने हाल ही में V30 5G और V30 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के इस सस्ते 4G मॉडल को वीवो ने फिलहाल रूस में लॉन्च किया है। इसके 5G वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। यह फोन जल्द भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग समेत कई धांसू फीचर्स के साथ आता है।
Vivo V30 Lite 4G के फीचर्स
- वीवो का यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के E4 AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, तो FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है।
- फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले में 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर दी गई है।
- फोन का वजन 188 ग्राम के करीब है। Vivo V30 Lite में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 4G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
- इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
- इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और यह 80W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
- इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी, GPS, USB Type C जैसे फीचर्स के साथ आता है।
- वीवो के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।
Vivo V30 Lite 4G की कीमत
Vivo V30 Lite (4G) की कीमत की बात करें तो इसे एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 299 डॉलर यानी लगभग (24,000 रुपये) है। इसे क्रिस्टल ब्लैक और क्रिस्टल ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।