Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo V29e की कीमत में भारी कटौती, अब इतने में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा वाला धांसू फोन

Vivo V29e की कीमत में भारी कटौती, अब इतने में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा वाला धांसू फोन

Vivo V29e 5G की कीमत में पहली बार कटौती की गई है। Vivo V30 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने पिछले साल आए इस मिड बजट फोन की कीमत कम की है। यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 04, 2024 16:14 IST, Updated : Mar 05, 2024 7:24 IST
Vivo V29e 5G price cut in India
Image Source : FILE Vivo V29e 5G price cut in India

Vivo V29e की कीमत में भारी कटौती की गई है। Vivo V30 सीरीज लॉन्च से पहले कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की कीमत कम की है। वीवो V29e 5G में 50MP सेल्फी कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। Vivo की अपकमिंग V30 सीरीज 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगी। इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी पहली बार Zeiss का कैमरा सेटअप इस्तेमाल करेगी। अब तक इस कैमरा फीचर को केवल कंपनी की फ्लैगशिप X सीरीज में इस्तेमाल किया गया है। 

Vivo V29e को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। पहली बार वीवो ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन को भारत में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया था। वहीं, इसते टॉप वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 28,999 रुपये था।

नई कीमत

वीवो ने इसके दोनों वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। इसका बेस वेरिएंट अब 25,999 रुपये में आएगा। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट अब 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Artistic Red और Artistic Blue में आता है।

Vivo V29e के फीचर्स

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 10-bit Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही, यह 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Vivo V29e में 5000mAh की बैटरी के साथ 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Apple के सस्ते iPhone में मिलेंगे फ्लैगशिप वाले फीचर्स, CAD रेंडर में दिखा फोन का 'फर्स्ट लुक'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement