Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 50MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है Vivo V29 5G, BIS साइट पर हुआ लिस्ट

50MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है Vivo V29 5G, BIS साइट पर हुआ लिस्ट

वीवो अपने अपकमिंग डिवाइस में कई सारे प्रीमिमय फीचर्स देने वाला है। Vivo V29 5G स्मार्टफोन में ग्राहकों को Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके साथ ही इसका फ्रंट और रियर कैमरा भी दमदार होगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: August 10, 2023 7:50 IST
mobile news hindi, vivo,vivo v29 5g, Vivo V29 5G, Vivo V29 5G launch in india- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गेमर्स के लिए भी यह स्मार्टफोन दमदार होने वाला है।

Vivo V29 5G launch in india: बजट सेगमेंट में फोटोग्राफी के लिहाज से वीवो के स्मार्टफोन जमकर पसंद किए जाते हैं। अब इसी कड़ी में वीवो एक ऐसा स्मार्टफोन ला रहा है जिसका रियर कैमरा तो जबरदस्त होगा ही साथ में इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दमदार होने वाला है। वीवो ने भारतीय बाजार में Vivo V29 5G को पेश करने की तैयारी कर ली है और कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। कंपनी का यह अपकमिंग V सीरीज स्मार्टफोन भारतीय मानक ब्यूरो सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। 

Vivo V29 5G स्मार्टफोन में ग्राहकों को Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा इसका मेन हाईलाइटिंग फीचर होने वाला है। इस स्मार्टफोन में वीवो 50 मेगापिक्सल का हाई रेजोल्यूशन वाला कैमरा दे सकती है। BIS सर्टिफिकेशन साइट पर यह स्मार्टफोन V2250 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। 

आपको बता दें कि वीवो अपने इस स्मार्टफोन को यूरोपीय मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है इसलिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..

Vivo V29 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Vivo V29 5G  में आपको 6.78 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है। 
  2. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का भी सपोर्ट मिलेगा। 
  3. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आएगा जिसमें एड्रेनो 642L GPU का सपोर्ट होगा। 
  4. इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। 
  5. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा स्लाट होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। इसका तीसरा कैमरा 2MP का होगा।
  6. Vivo V29 5G में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। 
  7. यूजर्स को इसमें 4600mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। 
  8. यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के इस प्लान की हर तरफ हो रही चर्चा, 500 से कम कीमत में मिल रही 180 दिन की वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement