Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo T2 Pro 5G कर्व्ड डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Vivo T2 Pro 5G कर्व्ड डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो मिड रेंज बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी भारत में 22 सितंबर को Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कमाल का कैमरा और दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 15, 2023 19:00 IST, Updated : Sep 15, 2023 19:00 IST
Vivo, Vivo smartphone, display, specifications, flipkart, mediatek, vivo t2 pro 5g
Image Source : फाइल फोटो वीवो के इस स्मार्टफोन के कैमरे में OIS का फीचर भी मिलेगा।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो भारत भारत में एक नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है। कंपनी ने Vivo T2 Pro 5G की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वीवो इस स्मार्टफोन को 22 सितंबर को लॉन्च करेगी। वीवो ने इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी है।  Vivo T2 Pro 5G के फीचर्स इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए  Vivo T2 5G और T2x 5G के ही तरह के हो सकते हैं। 

अगर आप वीवो के फैंस हैं और मिड रेंज बजट में एक मजबूत, दमदार और फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दिन का इंतजार कर लेना चाहिए। वीवो इसे अगले सप्ताह लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन कर्व्ड डिसप्ले के साथ आएगा जिसके टॉप पर पंच होल डिजाइन में सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल अभी इसकी प्राइसिंग का खुलासा नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 25 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है। 

आपको बता दें कि अभी पिछले महीने वीवो की तरफ से रंग बदलने वाले पैनल के साथ Vivo V29e को लॉन्च किया गया था अब कंपनी एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है।  Vivo T2 Pro 5G की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है।  MediaTek Dimensity 7200 SoC के साथ लॉन्च कर सकती है। 

Vivo T2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन में आप हैवी टॉस्क को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं। 
  2. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है।
  3. इसमें 1200Hz का टच सैंपलिंग रेट और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। 
  4. कंपनी इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दे सकती है जो कि OIS फीचर के साथ आएगा। 
  5. Vivo T2 Pro 5G में  MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। 
  6. इसमें यूजर्स को 128GB और 256GB स्टोरेज के दो ऑप्शन मिल सकते हैं। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4600mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 15 की भारत में आज से शुरू हो रही है प्री-बुकिंग, जानें प्री-ऑर्डर टाइमिंग और प्राइसिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement