देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने 22 करोड़ ग्राहकों को न्यू ईयर का तगड़ा गिफ्ट दे दिया है। अगर आप वीआई का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वीआई के पास अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग सेगमेंट में कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं। वीआई अभी तक कुछ सेलेक्टेड प्लान्स में सुपरहीरो बेनिफिट्स दे रही थी लेकिन अब कंपनी ने अपने एनुअल प्लान्स में भी सुपरहीरो बेनिफिट्स उपलब्ध करा दिए हैं।
आपको बता दें कि वीआई के सुपरहीरो बेनिफिट वाले प्लान्स की शुरुआत 365 रुपये से होती है। इसके अलावा ये सुपरहीरो बेनिफिट उन प्लान्स में भी मिलते हैं जिसमे कम से कम 2GB डेटा डेली उपलब्ध कराया जाता है। वीआई ने करोड़ों ग्राहकों को 2025 न्यू ईयर गिफ्ट देते हुए अब अपने 3599 रुपये, 3699 रुपये और 3799 रुपये वाले प्लान्स में भी सुपरहीरो बेनिफिट्स को जोड़ दिया है।
अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को सुपरहीरो बेनिफिट्स ऑफर में रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा देता है। वीआई ग्राहकों को एनुअल प्लान्स में यह सुविधा नहीं मिलती थी। लेकिन, अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को न्यू ईयर का धांसू गिफ्ट दे दिया है। आइए आपको प्लान्स की डिटेल जानकारी देते हैं।
Vodafone Idea का 3599 रुपये वाला प्लान
वीआई अपने यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की लंबी वैलिडिटी देता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा ऑफर करती है। सुपरहीरो बेनिफिट्स में इस प्लान में अब ग्राहकों को रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। वीआई का यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर के साथ आता है। ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।
Vodafone Idea का 3699 पये वाला प्लान
वीआई के 3699 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है। वैलिडिटी की बात करें तो इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अब इस प्लान में भी यूजर्स को रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है। वीआई का यह प्लान भी डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स ऑफर के साथ आता है। इस प्लान में भी डेली 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। वोडाफोन आइडिया इस प्लान के साथ ग्राहकों को एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
Vodafone Idea का 3799 रुपये वाला प्लान
वीआई अपने ग्राहकों को 3799 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में भी यूजर्स अब रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक फ्री मे अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे प्लान की ही तरह इसमें भी डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स की सर्विस मिलती है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो बता दें कि इस प्लान में आपको एक साल क लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।