Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. VI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन शहरों में शुरू की eSIM सर्विस, जानें एक्टिवेशन प्रॉसेस

VI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन शहरों में शुरू की eSIM सर्विस, जानें एक्टिवेशन प्रॉसेस

अगर आप वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। वीआई ने अपने लाखों यूजर्स के लिए eSIM की सर्विस शुरू कर दी है। हालांकि वीआई की यह सर्विस अभी कुछ ही शहरों में शुरू हुई है लेकिन उम्मीद है जल्दी ही कंपनी दूसरे शहरों में भी इसे जल्द शुरू करेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 08, 2024 21:30 IST, Updated : Mar 08, 2024 21:30 IST
vi esim activation process, vi esim activation, airtel esim activation, jio esim activation, vi esim
Image Source : फाइल फोटो वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा।

अगर आप भी वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बेहतर सर्विस और किफायती रिचार्ज प्लान्स की वजह से कंपने के पास इस समय करोड़ों यूजर्स हैं। पिछले कुछ समय में टेलिकॉम यूजर्स के बीच में eSIM का क्रेज तेजी से बढ़ा है। लोग अब फिजिकल सिम की जगह ईसिम के ऑप्शन को चुन रहे हैं। अगर आप भी अभी तक वीआई के ईसिम का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स को eSIM का तोहफा दे दिया है। 

आपको बता दें कि भारत में अभी तक सिर्फ दो ही कंपनियां जियो और एयरटेल यूजर्स को eSIM का ऑप्शन दे रही थीं लेकिन अब इस लिस्ट में वोडाफोन आइडिया भी जुड़ गई है। वीआई की तरफ से हाल ही में ईसिम की सर्विस को शुरू किया गया है। हालांकि अभी वीआई की eSIM सर्विस कुछ ही शहरों तक लिमिटेड है। 

वोडाफोन आइडिया ने महाराष्ट्र, मुंबई और गोवा में अपनी ई-सिम सर्विस को शुरू कर दिया है। अगर आप यहां रहते हैं तो वीआई की ईसिम सर्विस का फायदा ले सकते हैं। ई-सिम सपोर्टेड स्मार्टवॉच में भी वीआई ई-सिम काम करेगी। कंपनी की मानें तो वीआई eSIM यूजर्स को फास्ट कनेक्टिविटी देगी। इतना ही नहीं प्रीपेड के साथ साथ पोस्पेड यूजर्स दोनों के लिए ई-सिम सर्विस को एक्टिवेट किया गया है। 

अगर आप VI eSIM पर स्विच करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस भी दिया है। आइए आपको एक्टिवेशन का फुल प्रॉसेस बताते हैं। 

Vi eSIM Activation Step-by-Step प्रोसेस

  1. आप 199 पर एक SMS सेंड करके अपने VI eSIM को एक्टिवेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको SMS बॉक्स में जाकर “eSIM <स्पेस> [Your registered email ID]” टाइप करना होगा। 
  2. अब आपको एक कंफर्मेशन रिवर्ट मैसेज मिलेगा। इसके जवाब में आपको “ESIMY” लिखकर सेंड करना होगा। 
  3. अब आपको कंपनी की तरफ से एक कॉल आएगा। यह एक कंफर्मेशन कॉल होगी। 
  4. इस कॉल के बाद आपको अपने ईमेल के बॉक्स पर जाना होगा। यहां आपको ईसिम एक्टिवेट करने के लिए एक QR कोड सेंड किया जाएगा। 
  5. QR कोड को स्कैन करके आप अपना eSIM एक्टिवेट करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- AC चलाने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें ये 5 सेटिंग, बिजली की खपत हो जाएगी कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement