
इस समय वैलेंनटाइन डे वीक चल रहा है ऐसे में जमकर गिफ्ट की खरीदारी हो रही है। अगर आप भी 14 फरवरी के दिन अपने पॉर्टनर को गिफ्ट देने कि प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए आज की खबर काम की होने वाली है। हम आपको वैलेंनटाइन डे के लिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स बताने जा रहे हैं जिसे पाकर आपका पार्टनर आपसे इंप्रेस हो जाएगा और आप उसके दिल में एक खास जगह भी बना पाएंगे।
जब कभी भी किसी खास को गिफ्ट देने की बात आती है तो एक इंप्रेसिव गिफ्ट खरीदना एक बड़ा टास्क हो जाता है। जब वैलेंनटाइन डे जैसा मौका हो तो एक परफेक्ट, फ्लैगशिप और इंप्रेस करने वाला गिफ्ट सर्च करना और भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप इस बार अपने पार्टनर को कोई गैजेट गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपकी इसमें मदद करने वाले हैं। हम आपको कुछ ऐसे शानदार गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप अपना वैलेंटाइन डे खास बना सकते हैं।
Sony Noise Cancellation Headphone
म्यूजिक सुनना सभी को अच्छा लगता है। अगर एक प्रीमियम हेडफोन हो तो म्यूजिक का मजा दोगुना हो जाता है। इस वैलेंटाइन अपने पॉर्टनर को एक प्रीमियम फ्लैगशिप हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक ऐसा गिफ्ट होगा जो जिसे वे डेली रूटीन लाइफ में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर को Sony WH-1000XM5 ओवर द हेडफोन दे सकते हैं। यह हेडफोन एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर के साथ आता है। यह हेडफोन आप शोर शराबे वाली जगहों पर भी आपको शानदार साउंड क्वालिडिटी देते हैं। इसमें आपको 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं।
DeperAI Superpower 65W PRO Adapter
इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को मोबाइल चार्जर देकर भी इंप्रेस कर सकते हैं। हम जिस चार्जर की बात कर रहे हैं वो दूसरे चार्जर से काफी अलग है। हम यहां बात कर रहे हैं DeperAI Superpower 65W PRO Adapter की इस चार्जिंग अडैप्टर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसकी मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप तीनों ही डिवाइसेस को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पॉर्टनर का मोबाइल चार्जर खो गया है, या खराब है तो DeperAI Superpower 65W PRO उनकी काफी मदद करने वाला है।
यह एक Apple सर्टिफाइड अडैप्टर है इसलिए इससे बिना किसी टेंशन के आप अपने आईफोन को भी चार्ज कर सकते हैं। यह काफी कॉम्पैक्ट है साइज में आता है जिससे आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं यह अडैप्टर iOS और Android दोनों ही तरह के डिवाइसेस के लिए कम्पैटिबल है। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से काफी अफोर्डेबल प्राइस में खरीद सकते हैं।
Smart Speaker
टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्ट गैजेट्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को एक स्मार्ट स्पीकर देकर भी इंप्रेस कर सकते हैं। अगर आप स्मार्ट स्पीकर देना चाहते हैं तो आप सोनोस एरा 100 स्मार्ट स्पीकर की तरफ जा सकते हैं। कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला यह स्मार्ट स्पीकर प्रीमियम क्लास साउंड क्वालिटी देता है। इसे आप कुछ ही सेकंड में अपने फोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
Kindle Paperwhite
आप अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन डे Kindle Paperwhite भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रानिक गैजेट आपके पार्टनर को जरूर इंप्रेस करने वाला है। अगर उन्हें पढ़ने का शौक है तो यह डिवाइस काफी काम आने वाला है। इसकी हल्की लाइट आंखों पर भी जोर नहीं डालती जिससे पढ़ाई के दौरान स्ट्रेस फील नहीं होता। यह एक वॉटर प्रूफ डिवाइस है जिससे पानी पर गिरने का भी खतरा खत्म हो जाता है। इसमें कंपनी ने 6.8 इंच की डिस्प्ले दी है। इसमें स्क्रीन लाइट को आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
Smart Ring
पिछले कुछ समय में कई सारे टेक कंपनियों ने अपने स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया है। यह एक लेटेस्ट गैजेट है जो आपके पार्टनर को जरूर पसंद आने वाला है। अगर आप एक प्रीमियम गैजेट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप स्मार्ट रिंग की तरफ जा सकते हैं। इस समय मार्केट में स्मार्ट रिंग के लिए Samsung, Boat समेंत कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। ये गैजेट आपके वैलेंटाइन डे को बेहद स्पेशल बना देगा।