Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 15 अप्रैल से स्मार्टफोन में बंद हो जाएगी ये जरूरी सर्विस, DOT ने उठाया बड़ा कदम

15 अप्रैल से स्मार्टफोन में बंद हो जाएगी ये जरूरी सर्विस, DOT ने उठाया बड़ा कदम

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग एक बड़ा कदम उठाते हुए स्मार्टफोन में एक जरूरी सर्विस बंद करने का फैसला लिया है। अगर आप भी इस सर्विस को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस बारे में जरूर जानना चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: March 31, 2024 16:23 IST
call forwarding, USSD, telecom companies, call forwarding, dot order on call forwarding- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो साइबर क्राइम और फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने उठाया बड़ा कदम।

USSD Code Smartphone Rule: अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। स्मार्टफोन को लेकर टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसका जिसका सीधा असर स्मार्टफोन्स यूजर्स पर पड़ने वाला है। लगातार तेजी से बढ़ते हुए फ्रॉड और स्कैम के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार की दूर संचार विभाग ने 15 अप्रैल से USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को बंद (USSD based call forwarding facility) करने का फैसला लिया है। 

15 अप्रैल के बाद मोबाइल यूजर्स अपने फोन में कॉल फारवर्डिंग सुविधा (Call Forward) का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि DOT की तरफ से यह भी कहा गया है कि कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को वैकल्पिक तौर पर बाद में एक्टिवेट किया जा सकता है। फिलहाल अभी यह सुविधा 15 तारीख के बाद बंद कर दी जाएगी। दूरसंचार विभाग की तरफ से इस संबंध में सभी टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।  

आपको बता दें कि दूर संचार विभाग ने मोबाइल के जरिए होने वाले फ्रॉड और स्कैम के मामले में रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग के लिए एक अलग व्यवस्था करने के लिए कहा है। 

क्या है USSD Based सर्विस

आपको बता दें कि USSD Based सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन में एक खास तरह का सीक्रेट कोड डायल करते हैं। सामान्य तौर पर यूएसएसडी बेस्ड सर्विस के जरिए लोग आईएमईआई नंबर जानने, मोबाइल का बैलेंस जानने जैसी कई दूसरी जानकारी लेते हैं। USSD बेस्ड सर्विस में ही कॉल फॉरवर्डिंग की भी सुविधा मिलती है। USSD Based सर्विस में जानकारी लेने के लिए यूजर्स को एक खास कोड डायल करना होता है। अब दूरसंचार विभाग ने इस सर्विस में मिलने वाली कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है। 

DOT ने कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि इस संबंध में DOT ने 28 मार्च को जारी एक आदेश में कहा कि हमारे संज्ञान में यह आया है कि USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा में का उपयोग कई तरह के अनुचित कार्यों के लिए किया जा रहा है। इसको जानने के बाद यह फैसला लिया गया है कि 15 अप्रैल के बाद इसे बंद कर दिया जाए। डॉट ने आदेश में कहा कि जिन लोगों ने कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को एक्टिवेट कर रखा है उन्हें एक दूसरा विकल्प दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- Airtel ने छुड़ाए छक्के, 10 रुपये के अंतर में मिलेगी 60 दिन की वैलिडिटी और 90GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement