Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. कहीं आपके पास भी तो नहीं आया यह मैसेज? UPI रिफंड के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, ऐसे बचें

कहीं आपके पास भी तो नहीं आया यह मैसेज? UPI रिफंड के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, ऐसे बचें

UPI Refund Scam: साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए यूपीआई रिफंड वाला नया तरीका खोज लिया है। हैकर्स लोगों को एक मैसेज भेजकर आसानी से अपनी जाल में फंसा रहे हैं और उनके साथ बड़ा फ्रॉड कर रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 05, 2024 16:14 IST, Updated : Nov 05, 2024 16:18 IST
UPI Refund Scam
Image Source : FILE UPI Refund Scam

UPI भारत में ऑनलाइन पेमेंट का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। पिछले 8 साल में UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शन की संख्यां दिनों-दिन बढ़ी है। यही कारण है कि आज यह सर्विस स्कैमर्स के निशाने पर है। हाल के दिनों में UPI रिफंड के नाम पर होने वाले कई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। कई लोग हैकर्स द्वारा भेजे गए मैसेज की जाल में फंस चुके हैं और अपनी कमाई लुटा चुके हैं।

UPI Refund Scam

स्कैमर्स इसके लिए सोशल इंजीनियरिंग का सहारा लेते हैं, जिसकी वजह से आम आदमी उनके जाल में आसानी से फंस जाते हैं। आपके पास भी स्कैमर्स की तरफ से एक मैसेज और कॉल आएगा, जिसमें आपके परिवार के किसी सदस्य को पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर आपको UPI ट्रांजैक्शन जैसा दिखने वाला एक मैसेज भेजा जाएगा। फिर आपसे कहा जाएगा कि गलती से आपको ज्यादा पैसे भेज दिया गया है। आप बांकी की रकम को रिफंड कर दें। इसके लिए हैकर्स अपना UPI नंबर शेयर करेंगे और आपसे उस पर पैसा रिफंड करने के लिए कहेंगे।

अगर, आपके पास भी इस तरह का कोई भी मैसेज या कॉल आता है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है और स्कैमर्स के झांसे में नहीं आना है। हालांकि, आप चाहें तो इस तरह के फर्जी मैसेज और कॉल्स की आसानी से पहचान कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने इस तरह के फ्रॉड को रिपोर्ट करने के लिए Chakshu पोर्टल लॉन्च किया है। साथ ही, साइबर क्राइम के लिए नेशन वाइड हेल्पलाइन नंबर- 1930 भी जारी किया है। अगर, आपके साथ ही इस तरह का फ्रॉड होता है तो आप सरकारी चक्षु पोर्टल के साथ-साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

UPI रिफंड के फ्रॉड से कैसे बचें

  • इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी अंजान नंबर से आने वाले कॉल पर घबराना नहीं है और संयम से काम लेना है। कई बार स्कैमर्स आपके परिचितों का नाम लेकर आपको डराते हैं, ताकि आप उसके झांसे में आसानी से फंस जाए।
  • घबराहट की वजह से आप फोन पर प्राप्त हुए मैसेज को सही से चेक नहीं करते हैं। किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन वाले मैसेज बैंक द्वारा एक स्पेशल नंबर से भेजा जाता है, जो टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पास रजिस्टर्ड होता है। अगर, आपके पास ऑनलाइन ट्रांजैक्शन वाला मैसेज किसी मोबाइल नंबर से आया है, तो वह पक्का फ्रॉड करने वालों का ही होगा।
  • इसके अलावा आप अपने UPI ऐप में जाकर ट्रांजैक्शन को चेक भी कर सकते हैं। Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप में जाकर आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर जाना होगा, जहां आप UPI से किए जाने वाले हर ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री देख सकते हैं। अगर, आपको वहां हैकर्स द्वारा बताई गई राशि और ट्रांजैक्शन नहीं दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है।

इन आसान तरीकों से आप अपने साथ होने वाले UPI रिफंड वाले फ्रॉड से बच सकते हैं। हैकर्स का पता लगने के बाद आपको उनके द्वारा भेजे गए मैसेज और कॉल किए गए नंबर को Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करना होगा। आप चाहे तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर- 1930 पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Apple को तगड़ा झटका, यूरोपीय यूनियन को 'खटका' कंपनी का एक और प्रोडक्ट, लिया बड़ा फैसला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement