Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. UPI यूजर्स रहें अलर्ट, PhonePe, Google Pay जैसे दिखने वाले नकली ऐप्स लगा सकते हैं 'चूना'

UPI यूजर्स रहें अलर्ट, PhonePe, Google Pay जैसे दिखने वाले नकली ऐप्स लगा सकते हैं 'चूना'

UPI यूजर्स को साइबर एक्सपर्ट्स ने एक नई ठगी के बारे में अलर्ट किया है। स्कैमर्स इन दिनों PhonePe, Paytm, Google Pay जैसे दिखने वाले नकली ऐप्स बनाए हैं, जिसका इस्तेमाल करके लोगों के साथ ठगी किया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 03, 2025 21:30 IST, Updated : Apr 03, 2025 21:30 IST
Fake UPI Apps
Image Source : FILE फर्जी यूपीआई ऐप्स

Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप्स यूज करने वालों के लिए साइबर एक्सपर्ट्स ने नई चेतावनी जारी की है। अपनी चेतावनी में एक्सपर्ट्स ने बताया कि साइबर क्रिमिनल्स ने इन दिनों लोगों को चूना लगाने के लिए एक नया तरीका ढूंढ़ लिया है। यूजर्स को ठगी का शिकार बनाने के लिए फर्जी ऐप्स का सहारा लिया जा रहा है। खास तौर पर ये लोग दुकानदारों और व्यापारियों को इसका शिकार बना रहे हैं।

साइबर ठगी का नया तरीका

उदाहरण के तौर पर साइबर अपराधी इन नकली ऐप्स का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट करने का दिखावा करते हैं। पेमेंट करते समय दुकान में रखा साउंडबॉक्स भी बजने लगता है कि पेमेंट हो गया, लेकिन आपके अकाउंट में पैसा नहीं आता है।

डैक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अपराधियों का यह तरीका एक्सपर्ट्स की नजर में आया है। इसमें नकली UPI ऐप के जरिए दुकानदारों के साथ ठगी की गई है। ये नकली ऐप्स टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने बताया कि जब दुकानदार या व्यापारी बिजी रहते हैं तो फोन पर पेमेंट चेक करने के लिए वो साउंडबॉक्स को सुनते हैं। साइबर अपराधी इसी बात का फायदा उठाते हैं और उनके साथ स्कैम कर लेते हैं।

नकली ऐप्स से रहें सावधान

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्कैमर्स यूपीआई ऐप्स जैसे दिखने वाले पेमेंट गेटवे की नकल करते हुए ऐप्स डेवलप किए हैं। ये नकली ऐप्स दुकानदारों और व्यापारियों को पेमेंट का नोटिफिकेशन दिखाता है। वहीं, कुछ नकली ऐप्स तो ऐसे भी हैं तो पेमेंट का पूरा प्रोसेस तक दिखाते हैं, लेकिन सामने वाले के अकाउंट में पैसा नहीं आता है।

एक्सपर्ट्स ने ऐसे मामले में यूजर्स को सलाह दी है कि वो केवल साउंडबॉक्स के आवाज पर भरोसा न करें। वो अपने मोबाइल पर चेक करके ये सुनिश्चित कर लें कि उनके अकाउंट में पेमेंट रिसीव हो गया है। अगर, आपको कोई इस तरह की गड़बड़ी करता हुआ दिखाई देता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें या फिर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके इसकी शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - UPI पेमेंट करने में हो रही दिक्कत? अपनाएं ये 6 तरीके, फटाफट होगा ट्रांजैक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement