Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Upcoming Smartphons: साल के आखिरी महीने में लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 जबरदस्त स्मार्टफोन

Upcoming Smartphons: साल के आखिरी महीने में लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 जबरदस्त स्मार्टफोन

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो कुछ दिन का और इंतजार कर लीजिए। साल के आखिरी महीने में स्मार्टफोन कंपनिया भारतीय बाजार में कुछ धमाकेदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रही है। दिसंबर 2024 में वनप्लस 13 और iQOO 13 जैसे नए स्मार्टफोन ऑप्शन्स मिलने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 01, 2024 18:19 IST, Updated : Dec 01, 2024 18:19 IST
Upcoming Smartphons, Upcoming Smartphons 2024, Upcoming Smartphons in december
Image Source : फाइल फोटो दिसंबर महीने में लॉन्च होने जा रहे हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स।

साल 2024 स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी बेहतरीन रहा। साल की शुरुआत में सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 Series  को लॉन्च करके बड़ा धमाल मचाया था। इसके बाद एक के बाद एक कई सारे शानदार स्मार्टफोन्स ने बाजार में एंट्री की। अब साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर की शुरूआत हो चुकी है। अब आखिरी महीने में भी भारतीय मार्केट में कई सारे तगड़े स्मार्टफोन्स आने वाले हैं। 

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए। जल्द ही आपके पास मिड रेंज सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट कई सारे नए ऑप्शन्स आने वाले हैं। साल के बचे हुए कुछ दिनों में स्मार्टफोन कंपनियां कई सारे धांसू फोन्स को लॉन्च करने जा रही है। इसमें iQOO, Vivo, OnePlus जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। आइए आपको दिसंबर में लॉन्च होने वाले 5 तगड़े फोन्स के बारे में बताते हैं।  

iQOO 13 

iQOO भारत में 3 दिसंबर को iQOO 13 लॉन्च करने जा रहा है। यह एक फ्लैगशिप सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा। इसमें आपको लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। इसमें आपको 6,000mAh के साथ 120W का चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। 

iQOO 13 में आपको IP68 और IP69 की रेटिंग्स मिल सकती हैं। इसमें आपको 6.82 इंच का 2K डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिल सकता है।

Vivo X200 Series

दिसंबर महीने में वीवो अपनी फ्लैगशिप सीरीज Vivo X200 को भी लॉन्च करने वाली है। फिलहाल अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि कंपनी ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है।  इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इसकी मार्केट में एंट्री हो सकती है। 

इस सीरीज के स्मार्टफोन में आपको MediaTek 9400 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके साथ ही सीरीज में आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें आपको 50MP का सोनी सेंसर वाला कैमरा मिल सकता है। सीरीज के प्रो मॉडल में आपको 200MP का कैमरा मिलने वाला है। 

OnePlus 13

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस भी अपने ग्राहकों को लिए दिसंबर महीने में धमाल मचाने वाली है। कंपनी की तरफ से नए साल की शुरुआत में नया स्मार्टफोन पेश किया जाता है लेकिन इस बार वनप्लस दिसंबर में ही अपना फ्लैगशिप फोन पेश कर सकता है। OnePlus 13 में आपको 6.82 इंच का 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें आपको एमोलेड पैनल मिलेगा। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। वनप्लस इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलेगा। 

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2

स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो इस महीने भारतीय बाजार में दो तगड़े फोन्स पेश कर सकता है। इसमें Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 शामिल होंगे। Phantom V Flip 2 में आपको MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर जबकि वहीं Phantom V Fold 2 में 7.85 में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर मिल सकता है। वी फ्लिप में आपको 6.9  इंच की डिस्प्ले जबकि वहीं वी फोल्ड में आपको 7.85 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है। 

Poco F7

अगर आप पोको के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। पोको अपने भारतीय फैंस के लिए दिसंबर में Poco F7 को लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर स्पॉट किया गया था। 

यह भी पढ़ें- iQOO 13 की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, तगड़े फीचर्स से लैस है यह स्मार्टफोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement