Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Upcoming Smartphones in June: Samsung Galaxy F54, OnePlus Nord 3 के साथ ये फोन्स जून में होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphones in June: Samsung Galaxy F54, OnePlus Nord 3 के साथ ये फोन्स जून में होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

जून के महीने में भरमार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। जून में आने वाले फोन्स की लिस्ट में बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, ओप्पो जैसे ब्रैंड्स जून में कई फोन्स लॉन्च करने जा रही हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 02, 2023 8:49 IST, Updated : Jun 02, 2023 8:49 IST
smartphones, upcoming smartphones in june 2023, xiaomi, realme, oppo, vivo, realme 11 pro, realme 11
Image Source : फाइल फोटो जून में कई कई कंपनियां बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही हैं।

Upcoming Smartphone June: अगर आप इस महीने एक नया स्मार्टफोन लेने वाले हैं तो आपको बता दें कि जून का महीना स्मार्टफोन सेगमेंट के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। जून में एक से बढ़कर एक प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। जून के पहले सप्ताह से ही स्मार्टफोन लॉन्च होने शुरू हो रहे हैं। टेक दिग्गज सैमसंग 6 जून को और रियलमी 8 जून को अपना प्रीमियम डिवाइस लॉन्च करेगी। जून में आपको सैमसंग, वनप्लस, रियलमी, वीवो, मोटोरोला के स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं। 

आइए जानते हैं कि इस महीने कौन कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं और आपको इनमें क्या क्या फीचर्स मिलेंगे। 

smartphone launching in june, Upcoming phones in June 2023

Image Source : फाइल फोटो
Samsung Galaxy F54 Launch Date- 6 June 2023 प्राइमरी कैमरा 108 MP 6,000mAh की बैटरी, 25 W की फास्ट चार्जिंग Exynos 1380 प्रोसेसर कीमतः 30,000 रुपये

Upcoming phones in June 2023, Phone launches in June 2023, Budget smartphones in June 2023

Image Source : फाइल फोटो
Realme 11 Pro Launch Date: 8 जून, 2023 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर 108MP का प्राइमरी कैमरा 16 MP का सेल्फी कैमरा 5,000 mAh बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग कीमतः 23 हजार रुपये (संभावित)

Upcoming phones in June 2023, Phone launches in June 2023, Budget smartphones in June 2023, Tech

Image Source : फाइल फोटो
Realme 11 Pro+ Launch Date: 8 जून, 2023 200MP प्राइमरी कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा 5000mAh बैटरी 12 GB RAM और 1TB स्टोरेज कीमतः 30,000 रुपये (संभावित)

Upcoming phones in June 2023, Phone launches in June 2023, Budget smartphones in June 2023

Image Source : फाइल फोटो
Oppo Reno 10 series Launch Date: जून, 2023 (संभावित) मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 120Hz कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले 100W चार्जिंग सपोर्ट कीमत: 31-33 हजार रुपये (बेस मॉडल, संभावित)

smartphones, upcoming smartphones in june 2023, xiaomi, realme, oppo, vivo, realme 11 pro, tech news

Image Source : फाइल फोटो
OnePlus Nord 3 Launch Date: जून, 2023 (संभावित) मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट 64MP प्राइमरी कैमरा 16 MP का फ्रंट कैमरा 5000mAh बैटरी के साथ 80 W की फास्ट चार्जिंग कीमत: 27,999 हजार रुपये (संभावित)

upcoming smartphones, smartphones, upcoming smartphones in june 2023, xiaomi, realme, oppo, vivo, re

Image Source : फाइल फोटो
Motorola Razr 40 series लॉन्च डेट: 1 जून, 2023 स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट 12+13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा 3800mAh बैटरी + 33 W फास्ट चार्जिंग कीमतः 104,399 (संभावित)

 smartphones, upcoming smartphones in june 2023, xiaomi, realme, oppo, vivo, realme 11 pro, realme 1

Image Source : फाइल फोटो
Vivo V29 Series 64MP का प्राइमरी कैमरा 50MP फ्रंट कैमरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज 6.7 इंच FHD ओएलईडी डिस्प्ले कीमत: 25,990 (बेस मॉडल, संभावित) लॉन्च: जून (संभावित)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement