Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Upcoming Smartphones: जुलाई में लॉन्च होने जा रहे हैं ये स्मार्टफोन्स, कुछ के लिए तो है जबरदस्त एक्साइटमेंट

Upcoming Smartphones: जुलाई में लॉन्च होने जा रहे हैं ये स्मार्टफोन्स, कुछ के लिए तो है जबरदस्त एक्साइटमेंट

अगर आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो कुछ दिन का और इंतजार कर लीजिए। जुलाई के महीने में वनप्लस, सैमसंग, नथिंग जैसे बड़े बड़े ब्रांड अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहे हैं। जुलाई में आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में न्यू स्मार्टफोन दिखने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 26, 2023 13:15 IST, Updated : Jun 26, 2023 13:15 IST
 smartphone, Upcoming Smartphones, Upcoming Smartphones in July 2023, Motorola Razr 40 and Razr 40
Image Source : फाइल फोटो जुलाई महीने में प्रीमियम सेगमेंट में भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं।

Upcoming Smartphones 2023: स्मार्टफ़ोन लवर्स के लिए जुलाई का महीना बेहद ख़ास होने वाला है। जुलाई में बजट, मिड रेंज सेग्मेंट, फ़्लैगशिप और प्रीमियम सेग्मेंट में कई स्मार्टफ़ोन लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफ़ोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो बस कुछ दिन का इंतज़ार कर लीजिए फिर आपके पास कई लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के ऑप्शन्स होंगे।

जुलाई के महीने में नथिंग, आईक्यू, सैमसंग, वनप्लस और रियलमी समेत कई दिग्गज ब्रांड अपने स्मार्टफोन्स लेकर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन कौन से स्मार्टफ़ोन अगले महीने लॉन्च होने जा रहे हैं।

3 जुलाई 2023- Motorola Razr 40 

Motorola Razr 40 सीरीज 3 जुलाई को भारत में  होगा। इस सीरीज़ में कंपनी दो स्मार्टफ़ोन  इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Motorola Razr 40 और 40 Ultra को लॉन्च करने वाली है। दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स सामने आ आँके हैं। 

4 जुलाई- IQOO Neo 7 Pro 5G 

IQOO Neo 7 Pro 5G  में ग्राहकों को एक गेमिंग चिपसेट वाला स्मार्टफ़ोन देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफ़ोन में स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

11 जुलाई- Nothing Phone 2

Nothing Phone 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को 11 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। नथिंग फोन 2 को 40 हजार रुपये प्राइस रेंज पर लॉन्च किया जा सकता है। Nothing Phone 2 में 6.7 इंची की OLED डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 का प्रोसेसर देने वाली है।

Samsung Galaxy M34

Samsung Galaxy M34 भी जुलाई में लॉन्च होगा. कंपनी इसे बाजार में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। जिसमें ब्लू और ग्रीन का ऑप्शन मौजूद होगा। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसमें 8GB रैम और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल सकता है। यह 30 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च हो सकता है। 

OnePlus Nord 3 और Nord CE 3 

प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस जुलाई के महीने में दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इसमें OnePlus Nord 3 और नॉर्ड CE शामिल हो सकते हैं। Nord 3 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म भी हो गई है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसमें MediaTek Dimensity 9000 SoC का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- MS Dhoni को Candy Crush खेलते देख लोगों में चढ़ा खुमार, 3 घंटे में 30 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो गया ऐप

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement