Wednesday, July 03, 2024
Advertisement

July के महीने में स्मार्टफोन्स की होने वाली झमाझम बारिश, 20 से ज्यादा फोन्स की बाजार में होगी एंट्री

जुलाई के महीने में भारत में स्मार्टफोन की झमाझम बारिश होने वाली है। इस महीने 20 से ज्यादा स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। अगर आप एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ दिन का और इंतजार कर लेना चाहिए। आइए आपको कुछ अपकमिंग फोन्स के बारे में बताते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: June 29, 2024 11:46 IST
upcoming mobile phone in india, upcoming mobile phone, upcoming smartphone, phone launch in india, p- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो जुलाई के महीने में लॉन्च होने वाले हैं दमदार स्मार्टफोन्स।

स्मार्टफोन के बाजार में हर महीने एक से बढ़कर एक फोन्स दस्तक देते हैं, लेकिन जुलाई 2024 का महीना इस बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है। दरअसल जुलाई के महीने में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की झमाझम बारिश होने वाली है। भारत में जुलाई में करीब 20 स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक नया फोन लेना चाहते हैं तो आप कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए और कुछ बेहतरीन ऑप्शन मिलने वाले हैं। 

जुलाई में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में ग्राहकों को 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। इसका मतलब यह है कि इस महीने आपको बजट सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाकेदार फोन्स मिलने वाले हैं। जुलाई में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में आपको दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, स्मूथ डिस्प्ले और शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा। अब अपनी जररूत और बजट के मुताबिक कोई भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं। 

आपको बता दें कि इस महीने लावा, आईक्यू, मोटोरोला, CMF, रेडमी, सैमसंग और ओप्पो के फोन्स लॉन्च होंगे। दिग्गज कंपनी  वनप्लस भी जुलाई में अपने दो स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी। आइए आपको बताते हैं कि इन ब्रैंड्स की तरफ से कौन-कौन से स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देंगे। 

भारत में लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन्स

  1. iQOO Z9 Lite जुलाई के महीने में लॉन्च होगा। इसमें ग्राहकों को 6GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 10,499 के बजट में आ सकता है। 
  2. मोटोरोला का Moto Razr 50 Ultra बाजार में 4 जुलाई को लॉन्च होगा। इसमें ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इसे कंपनी 75,000 रुपये के बजट में पेश कर सकती है। 
  3. नथिंग का सब ब्रैंड CMF अपना पहला फोन CMF Phone 1 को 8 जुलाई को भारत में पेश कर सकती है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर रन करेगा। यह फोन 17,000 रुपये के बजट में आ सकता है। 
  4. पॉपुलर कंपनी रेडमी भारत में 9 जुलाई को Redmi 13 5G को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर रन करेगा। इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। इसे कंपनी 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। 
  5. सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 भी जुलाई में लॉन्च होने वाला है। यह फोन 10 जुलाई को दस्तक देगा। इसे कंपनी 1,25,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है। 
  6. Galaxy Z Fold 6 के साथ ही भातर में Samsung Galaxy Z Flip 6 भी लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 12GB रैम का भी सपोर्ट मिलेगा। 
  7. ओप्पो Oppo Reno 12 सीरीज को भारत में जुलाई के महीने में पेश करेगा। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro लॉन्च होंगे। ओप्पो इन्हें 12 जुलाई को लॉन्च करेगा। Oppo Reno 12 को कंपनी 30,000 रुपये में जबकि Oppo Reno 12 Pro को 40,000 रुपये बजट में पेश करेगी। 
  8. वनप्लस भारत में जुलाई के महीने में OnePlus 12T को लॉन्च करेगा। यह इंडिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 61000mAh की बैटरी होगी। इसमें फोटोग्राफी के लिए 24GB रैम मिल सकती है। यह स्मार्टफोन 35,000 रुपये के बजट में लॉन्च होगा। 
  9. इसके अलावा जुलाई के महीने में भारत में OnePlus Nord 4, Realme 13 Pro+ 5G, Realme 13 Pro 5G, Moto G85 5G, Honor 200, Honor 200 Pro, Samsung Galaxy M35 5G, Vivo V40, Vivo V40e और Vivo V40 Pro भी लॉन्च होंगे। 

यह भी पढ़ें- इन 30 स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका फोन भी तो नहीं है?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement