Upcoming iphone SE 4 5G Big Update: अगर आप एक लेटेस्ट और सस्ता आईफोन लेना चाहते हैं तो टेक जायंट एप्पल जल्द ही आपको यह मौका देना वाला है। एप्पल अपने फैंस के लिए जल्द ही मार्केट में एक सस्ता आईफोन लॉन्च कर सकता है। दरअसल हम जिस सस्ते आईफोन की बात कर रहे है वह iPhone SE 4 होगा। एप्पल के इस आईफोन को लेकर पिछले कई महीने से लीक्स सामने आ रही हैं। iPhone SE 4 की लेटेस्ट लीक में इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है।
एप्पल फैंस लंबे समय से iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे हैं। लीक्स की मानें तो यह बेहद सस्ता होने वाला है। iPhone SE 4 पिछले साल लॉन्च किया गया iPhone SE 3 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। एप्पल आईफोन एसई 4 को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। लीक्स की मानें तो एप्पल आईफोन एसई 4 में फैंस को iPhone 14 जैसे ही फीचर्स मिलेंगे।
iPhone SE 4 5G में मिलेंग दमदार फीचर्स
लीक्स की मानें तो iPhone SE 4 में एप्पल लवर्स को A16 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है। बैटरी सेक्शन को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 में ग्राहकों को iPhone 14 से बड़ी बैटरी मिलेगी। आईफोन 14 में यूजर्स को 3279mAh की बैटरी मिलती है। लीक्स के मुताबिक iPhone SE 4 में iPhone 14 से करीब 50 प्रतिशत बड़ी बैटरी मिल सकती है।
USB Type C में मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स
कंपनी iPhone 14 की ही तरह iPhone SE 4 को भी बॉक्सी डिजाइन, पतले बेजल्स, फेस आईडी, डुअल रियर कैमरा दे सकती है। माना जा रहा है कि यह मॉडल भी USB Type C पोर्ट के साथ ही लॉन्च होगा। अपने ट्रेशनल आईफोन मॉडल की ही तरह एप्पल इस सस्ते आईफोन में अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा।
आपको बता दें कि iPhone SE 4 की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल अभी तक एप्पल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके लेकर जो भी खबरे अभी तक सामने आई हैं वह लीक्स ही हैं। लेटेस्ट लीक के मुताबिक कंपनी इसे अगले साल यानी 2024 में जुलाई तक मार्केट में पेश कर सकती है।