Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम

UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया आधार धारकों को कई तरह की सुविधाएं देता है। आप अपने आधार में दर्ज गलत इंफॉर्मेंशन को सही कर सकते हैं। हालांकि अब UIDAI की तरफ से आधार कार्ड में नाम बदलने की प्रक्रिया को पहले से कठिन बना दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: November 24, 2024 18:36 IST
UIDAI, UIDAI Rule, UIDAI Alert, aadhaar card, aadhaar udpates, aadhaar card name change- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो यूआईडीएआई ने आधार में नाम बदलने की प्रकिया को पहले से कठिन कर दिया है।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में बहुत अधिक इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसका इस्तेमाल हर उस जगह पर किया जाता है जहां पर आईडी प्रूफ की जरूरत होती है। बिना आधार कार्ड के हम किसी भी तरह की सरकारी स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर हमारे आधार कार्ड पर किसी तरह की गलत जानकारी दर्ज हो जाए तो इससे बड़ी मुसीबत हो सकती है। 

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार धारकों को इसमें करेक्शन की सुविधा देता है। आप कुछ करेक्शन खुद से घर बैठे कर सकते हैं जबकि कुछ ऐसे करेक्शन होते हैं जिनके  लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता है। आपको बता दें कि हाल में UIDAI ने अपने नियम में एक बड़ा बदलाव किया है। UIDAI ने आधार में नाम बदलने की प्रक्रिया को पहले से कठिन बना दिया है। 

गैजेट नोटिफिकेशन की पड़ेगी जरूरत

आधार कार्ड में नाम बदलने या फिर सुधारने की प्रक्रिया को कठिन करने का फैसला इसलिए लिए ताकि फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाया जा सके। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर आप अपने आधार कार्ड में मौजूद नाम को संशोधित करना चाहते हैं तो अब यूजर्स को गैजेट नोटिफिकेशन (Gazette Notification) की जरूरत पड़ेगी।  

आप आधार कार्ड में चाहे पूरा नाम बदले या फिर नाम के कुछ अक्षर में बदलाव करते हैं मतलब कुछ थोड़ा बहुत करेक्शन करना चाहते हैं दोनों ही कंडीशन में आपको गैजेट नोटिफिकेशन की जरूरत होगी। गैजेट नोटिफिकेशन के साथ ही ग्राहकों को अपना कोई दूसरा आईडी प्रूफ भी जमा करना जरूरी होगा। दूसरे आईडी प्रूफ में आधार धारक का पूरा नाम होना जरूरी है। इसके लिए आप PAN कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस आइडी कार्ड और पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अब आसानी से होंगे ये सभी काम

अगर आप अपने आधार कार्ड में लिखे नाम को बदलना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नाम बदलने के लिए UIDAI सिर्फ दो ही मौके देती है। जहां UIDAI ने नाम बदलने की प्रक्रिया को कठिन किया है वहीं एड्रेस अपडेट या फिर नया एनरोलमेंट के लिए प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इन कामों के लिए अब किसी भी पब्लिक सेक्टर के बैंक की पासबुक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर से मोबाइल में नहीं आएंगे OTP ! Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर जानें नया नियम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement