Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. भारतीय यूजर्स के लिए Uber ऐप में आया खास सेफ्टी फीचर, टीनएजर्स कर पाएंगे टेंशन फ्री राइड

भारतीय यूजर्स के लिए Uber ऐप में आया खास सेफ्टी फीचर, टीनएजर्स कर पाएंगे टेंशन फ्री राइड

Uber ने भारत में टीनएजर्स के लिए नया सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर टीनएजर्स द्वारा राइड बुक करने पर पैरेंट्स या गार्जियन को एक एडिशनल सिक्योरिटी लेयर प्रदान करेगा। पैरेंट्स राइड को लाइव ट्रैक कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 04, 2025 13:49 IST, Updated : Mar 04, 2025 13:49 IST
Uber App
Image Source : FILE उबर ऐप

Uber ने भारत में टीनएजर्स के लिए नई सेफ्टी सर्विस लॉन्च की है। अमेरिकी ट्रांसपोर्ट टेक प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को 2023 में अमेरिका में लॉन्च किया था। उबर अब तक इस सेफ्टी फीचर को दुनिया के 50 देशों में रोल आउट कर चुका है। इस फीचर में टीनएजर्स के पैरेंट्स या गार्जियन उनकी राइड को रियल टाइम में मॉनिटर कर सकते हैं। इस फीचर का लाभ 13 से 17 साल के टीनएजर्स को Uber राइड में मिलेगा। इस फीचर को फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अनाउंस किया है। कई यूजर्स ने इस फीचर को स्पॉट भी किया है।

Gadgets 360 वेबसाइट के मुताबिक, इस फीचर को कुछ यूजर्स के ऐप में देखा गया है। यह फीचर अकाउंट पेज सेक्शन में देखा गया है। इसके जरिए पैरेंट्स और गार्जियन अपने टीनएजर्स बच्चों को ऐप एक्सेस करने के लिए इन्वाइट कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत के कुछ शहरों में टेस्ट कर रही है। इसे फिलहाल बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में टेस्ट किया जा रहा है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे देश के 35 और शहरों में टेस्ट किया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद समेत कई बड़े शहर शामिल हैं।

कैसे काम करता है फीचर?

Uber का यह सेफ्टी फीचर पैरेंट्स या गार्जियन को उनके टीनएजर्स बच्चों के कॉन्टैक्ट डिटेल्स ऐड करने की सहूलियत देता है। इसके लिए पैरेंट्स को इन्वाइट भेजना पड़ता है। टीनएजर्स द्वारा रिक्वेस्ट एक्सेपट करने के बाद इस फीचर का यूज किया जा सकेगा। हालांकि, टीनएजर्स को इन्वाइट भेजने से पहले गार्जियन को अपने उबर अकाउंट में क्रेडिट या डेबिट कार्ड को जोड़ना होगा। टीनएजर्स को राइड बुक करते समय अपना पेमेंट ऑप्शन चुनने की आजादी मिलेगी।

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज में बताया कि इस सेफ्टी फीचर के जरिए गार्जियन टीनएजर्स की राइड लोकेशन को रियल टाइम में मॉनिटर कर पाएंगे। इसके अलावा उन्हें ड्राइवर और टीनएजर्स के बीच के इंटरेक्शन का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेगा। इसमें टीनएजर्स के ट्रिप के डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करने के बाद लॉक कर दिया जाएगा, जिसे ड्राइवर्स बदल नहीं पाएंगे। इसके अलावा राइड चेक करने के लिए पिन वेरिफिकेशन फीचर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Apple इस सप्ताह देगा बड़ा सरप्राइज, लॉन्च होगा नया Air प्रोडक्ट, CEO ने किया कंफर्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement