
आज जिस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नाम X है उसे कुछ समय पहले तक ट्विटर के नाम से जानते थे। अगर आपने ट्विटर का इस्तेमाल किया है तो इसके लोगो को भी देखा होगा। नीले कलर की पक्षी का यह लोगों माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की पहचान बन चुका था। लेकिन, जब एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली तो उन्होंने प्लेटफॉर्म का नाम और उसके लोगो (Logo) दोनों को ही बदल दिया। हालांकि ट्विटर की ब्लू बर्ड एक बार फिर से चर्चा में हैं।
आपको बता दें कि ट्विटर का ब्लू बर्ड अब नीलाम हो चुका है। इसकी नीलामी में मोटी रकम दी गई। नीलामी के प्रक्रिया में ट्विटर की ब्लू बर्ड को करीब 35000 डॉलर में नीलाम किया है। अगर इस रकम को भारतीय रुपयो में आंका जाए तो करीब 34 लाख रुपये होती है।
ऑक्शन कंपनी ने दी जानकारी
रेयर और कलेक्टिबल आइटम्स की नीलामी करने वाली RR ऑक्शन कंपनी के मुताबिक ट्विटर के जिस ब्लू बर्ड लोगो की नीलामी की गई है उसका वजन करीब 254 किलोग्राम था। अगर इसके आकार की बात करें तो यह 12 फीट×9 फीट के आकार में आती है। इसे नीलामी में करीब 34,375 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया है। फिलहाल RR ऑक्शन की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है कि ट्विटर के इस बर्ड को किस व्यक्ति या फिर संस्था ने खरीदा है।
मस्क ने 2022 में खरीदा था ट्विटर
आपको याद दिला दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर से संबंधित किसी चीज की नीलामी हुई है। इससे पहले एलन मस्क ने ट्विट मुख्यालय के साइन बोर्ड, ऑफिस फर्नीचर और किचन प्रोडक्ट को नीलाम कर चुके हैं। एलन मस्क ने ट्विटर को 27 अक्टूबर 2022 को करीब 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसकी रीब्रैंडिंग करने के बाद उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की थी। एलन मस्क ने जब से X की कमान संभाली है तब से उन्होंने इस पर कई सारे बदलाव कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Airtel 38 करोड़ यूजर्स के लिए लाया 301 रुपये का प्लान, जानें इसके फायदे