Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TRAI Sim Rule: बिना रिचार्ज के कितने दिन एक्टिव रहता है मोबाइल नंबर? Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स जान लें

TRAI Sim Rule: बिना रिचार्ज के कितने दिन एक्टिव रहता है मोबाइल नंबर? Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स जान लें

क्या आप जानते हैं कि बिना रिचार्ज के भी कितने दिन तक आपका नंबर एक्टिव रह सकता है? TRAI की इस गाइडलाइंस के बारे में शायद ही कम मोबाइल यूजर्स को पता होगा। दूरसंचार नियामक का यह नियम 11 साल पहले आया था।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 20, 2025 7:00 IST, Updated : Jan 23, 2025 20:24 IST
TRAI, TRAI rule, TRAI sim Card rule, Sim Card Active rule, Sim Sim, card Validity Rule, Jio Sim vali
Image Source : फाइल फोटो ट्राई के नियम ने करोड़ो मोबाइल यूजर्स को रिचार्ज के झंझट से दी राहत।

आज के समय में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। जुलाई 2025 से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से दो-दो नंबर को रिचार्ज कराना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। भले ही हम एक सिम कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हो लेकिन कई बार इस डर से भी नंबर को रिचार्ज कराना पड़ता है कि कहीं नंबर डिएक्टिवेट न हो जाए। अगर आपको भी इसी तरह का डर रहता है तो बता दें कि आप नंबर को बिना रिचार्ज किए हुए भी कई महीने तक सिम को एक्टिव रख सकते हैं।

लगातार रिचार्ज कराने से मिली राहत 

अक्सर लोग  सेकंडरी सिम को सिर्फ अपनी खास  तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखते हैं। इसलिए नंबर को डिस्कनेक्ट होने या फिर बंद होने से रोकने के लिए इस पर भी रिचार्ज कराते रहते हैं। लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से सेकंडरी सिम में पैसे खर्च करना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है। हालांकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों ने जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। वहीं ट्राई के नियम ने मोबाइल यूजर्स को लगातार महंगे रिचार्ज कराने के झंझट से भी छुटकारा दिला दिया है। 

TRAI के नियम ने दी बड़ी राहत

दरअसल कई लोग रिचार्ज प्लान खत्म होते ही अपना नंबर इसी डर से रिचार्ज करा लेते हैं कि कहीं उनका नंबर डिस्कनेक्ट न हो जाए और वह नंबर किसी और को ट्रांसफर न कर दिया जाए। अगर  आप भी तुरंत रिचार्ज की टेंशन से बचना चाहते हैं तो बता दें कि TRAI के मोबाइल यूजर्स कंज्यूमर हैंडबुक (TRAI consumer handbook) के मुताबिक रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिन तक एक्टिव रहता है यानी रिचार्ज खत्म होने के लगभग 3 महीने तक आपका नंबर एक्टिव रहता है।  

TRAI के नियम के मुताबिक अगर आपके नंबर पर मिनिमम बैलेंस 20 रुपये या इससे ज्यादा रहता है तो बिना रिचार्ज प्लान के भी आपका नंबर 90 तक एक्टिव रहता है। इस तरह अगर कोई सेकंडरी सिम रखते हैं तो उसमें 20 रुपये का बैंलेंस रखने के बाद रिचार्ज खत्म होने पर 90 दिन तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।

15  दिनों की मिलती है मोहलत

TRAI के मुताबिक इन 90 दिनों के बाद सिम कार्ड यूजर्स को 15 दिनों की मोहलत दी जाती है अपने नंबर को दोबारा एक्टिवेट करने का। हालांकि अगर कोई यूजर इन 15 दिनों में भी अपने नंबर को एक्टिवेट नहीं करता तो फिर उसका नंबर पूरी तरह से डीएक्टिवेट हो जाएगा और फिर उस नंबर को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Jumped Deposit Scam है स्कैमर्स का नया हथियार, पैसे ट्रांसफर करने वाले इस नए फ्रॉड से रहें सावधान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement