Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TRAI Rules: Airtel ने लॉन्च किए दो वॉइस ओनली प्लान? कंपनी ने बताई पूरी सच्चाई

TRAI Rules: Airtel ने लॉन्च किए दो वॉइस ओनली प्लान? कंपनी ने बताई पूरी सच्चाई

TRAI Rules: ट्राई ने हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों से ग्राहकों के लिए वॉइस ओनली प्लान्स पेश करने के लिए कहा था। हाल ही एयरटेल की लिस्ट में दो ऐसे प्लान्स दिखाई दिए जिसमें सिर्फ वॉइस कॉल की सुविधा दी जा रही थी। अब कंपनी ने इसको लेकर अपना स्टेटमेंट दिया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 22, 2025 03:14 pm IST, Updated : Jan 24, 2025 12:52 pm IST
Airtel Recharge Plan, airtel 84 days plan- India TV Hindi
Image Source : FILE एयरटेल का वाइस ओनली प्लान

TRAI Rules: एयरटेल की लिस्ट में हाल ही में दो ऐसे रिचार्ज प्लान्स देखे गए जिसमें ग्राहकों को सिर्फ वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही थी। मतलब इन प्लान्स में डेटा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। एयरटेल की लिस्ट में इन प्लान्स को देखकर ग्राहकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल ट्राई की तरह से हाल ही में टेलिकॉम कंपनियो को ग्राहकों के लिए वॉइस ओनली प्लान्स पेश करने के लिए कहा था। ऐसे में इन प्लान्स को देखकर लग रहा था कि कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद वॉइस ओनली प्लान्स पेश कर दिए हैं। हालांकि अब एयरटेल ने इस पर अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट दे दिया है। 

आपको बता दें कि एयरटेल की लिस्ट में 509 रुपये और 1999 रुपये के प्लान्स वॉइस ओनली प्लान्स के तौर पर दिखाए जा रहे थे। इन दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों को डेटा की सुविधा नहीं दी जा रही थी। दोनों ही प्लान्स लंबी वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग ऑफर के साथ आते हैं। हालांकि अब एयरटेल ने साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से कोई भी वॉइन ओनली प्लान पेश नहीं किया गया है। वेबसाइट में ग्लिच की वजह से दोनों प्लान्स से डेटा ऑफर रिमूव हो गया था। 

509 वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन के लिए किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग और 900 फ्री SMS का लाभ दिया जा रहा है। एयरटेल इस प्लान में ग्राहकों को6GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसके अलवाा कंपनी अपने यूजर्स को कई कम्प्लिमेंटरी सेवाएं भी ऑफर करता है।

1,999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन के लिए किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग और 3,600 फ्री SMS का लाभ दिया जा रहा है। एयरटेल प्लान में 24GB डेटा ऑफर करता है। इसके अलवाा कंपनी अपने यूजर्स को कई कम्प्लिमेंटरी सेवाएं भी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24 5G 256GB वाले वेरिएंट की औंधे मुंह गिरी कीमत, हजारों रुपये हुआ सस्ता

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement