Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. नए साल पर मोबाइल यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का तोहफा! TRAI का नया नियम जल्द होगा लागू

नए साल पर मोबाइल यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का तोहफा! TRAI का नया नियम जल्द होगा लागू

TRAI ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नए नियम की घोषणा की है। यूजर्स की हितों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार नियामक ने वॉइस और SMS के लिए सस्ता प्लान लाना अनिवार्य कर दिया है। ट्राई का यह नया नियम जल्द लागू किया जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 01, 2025 11:04 IST, Updated : Jan 01, 2025 11:18 IST
TRAI New Rule
Image Source : FILE सस्ता रिचार्ज प्लान

TRAI ने नए साल के मौके पर सस्ते रिचार्ज का तोहफा देते हुए कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में संशोधन करने का फैसला किया है। दूरसंचार नियामक का यह फैसला देश के 30 करोड़ 2G फीचर फोन यूजर्स को फायदा पहुंचाने वाला है। यही नहीं, ट्राई के इस नियम का फायदा सेकेंडरी सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को भी होने वाला है, जो केवल नंबर को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं। वॉइस और SMS ओनली प्लान के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों को सस्ता रिचार्ज प्लान पेश करना होगा।

जनवरी में लागू होगा नियम!

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्राई का यह नया नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू हो सकता है। इस नियम के तहत Airtel, Jio, BSNL और Vi अपने यूजर्स के लिए सस्ते वॉइस और SMS ओनली वाले प्लान पेश कर सकती हैं। दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर कुछ महीने पहले ही सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी। नई गाइडलांस से जुड़े नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू किए जा सकते हैं।

वॉइस और SMS के लिए सस्ता रिचार्ज

दूरसंचार नियामक ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में संशोधन करते हुए दूरसंचार कंपनियों को वॉइस और SMS के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) लाना अनिवार्य कर दिया है ताकि यूजर्स को उनकी आवश्यक सेवाओं के लिए प्लान मिल सके।

STV की वैलिडिटी बढ़ी

TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर के लिए मौजूदा 90 दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाने का फैसला किया है। अब यूजर्स को स्पेशल टैरिफ वाउचर के लिए 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

टैरिफ ऑर्डर में संशोधन

इसके अलावा TRAI ने 2012 के टेलीकॉम टैरिफ ऑर्डर में भी 50वां संशोधन करते हुए 10 रुपये मूल्य वर्ग के कम से कम एक टॉप-ऑप वाउचर की अनिवार्यता को यथावत रखा है। साथ ही, इसके डेनोमिनेशन को रिजर्व रकने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब टेलीकॉम कंपनियों को एक 10 रुपये का टॉप-अप और अन्य किसी भी मूल्य का टॉप-अप रखना होगा।

रिचार्ज वाउचर की कलर कोडिंग खत्म

ऑनलाइन रिचार्ज की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए रिचार्ज वाउचर की कलर कोडिंग व्यवस्था को भी ट्राई ने खत्म करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy A56 5G की कीमत Launch से पहले लीक, जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का धांसू फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement