Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TRAI के निर्देश का हुआ असर, Jio, Airtel और Vi ने शुरू कर दी यूजर्स के लिए नई सर्विस

TRAI के निर्देश का हुआ असर, Jio, Airtel और Vi ने शुरू कर दी यूजर्स के लिए नई सर्विस

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कुछ समय पहले टेलिकॉम कंपनियों को नेटवर्क कवरेज मैप उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। Jio, Airtel और Vi ने अब इस सुविधा को शुरू कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 02, 2025 9:37 IST, Updated : Apr 02, 2025 9:37 IST
Airtel, Reliance Jio, Vodafone Idea, Network Coverage, Jio News, Airtel News, Vi News
Image Source : फाइल फोटो जियो, एयरटेल और वीआई ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत।

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। अगर आप इनमें से किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू कर दी है। टेलिकॉम कंपनियों ने अपने नेटवर्क कवरेज मैप्स को अपनी-अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को वेबसाइट पर नेटवर्क कवरेज मैप दिखाने के निर्देश दिए गए थे। TRAI के इस निर्देश के पीछ मकसद यह था कि मोबाइल यूजर्स जान सकें कि कहां-कहां पर कंपनी की वायरलेस और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध हैं। 

TRAI ने दिए थे निर्देश

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई की तरफ से निर्देश देते हुए टेलिकॉम कंपनियों को कहा गया था कि मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी क्वालिटी ऑफ सर्विस के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। नेटवर्क कवरेज मैप्स की सुविधा की मदद से यूजर्स सर्विस लेते समय एक बेहतर निर्णय कर पाएंगे। TRAI के इस निर्देश का पालन करते हुए अब जियो, एयरटेल और वीआई की तरफ से नेटवर्क कवरेज मैप्स को लाइव कर दिया गया है। 

एयरटेल, जियो और वीआई का नेटवर्क कवरेज मैप अब वेबसाइट के फुटर में उपलब्ध है। अब आप आसानी से अपने सर्विस आपरेटर के नेटवर्क सर्विस को आसानी से अलग-अलग जगहों पर जांच सकते हैं। अगर आप एक नया सिम खरीदने जा रहे हैं तो अब पहले ही इस यह जांच सकते हैं कि आपके क्षेत्र में किस कंपनी के नेटवर्क की कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर है।

यहां से चेक करें नेटवर्क कवरेज

एयरटेल अपने ग्राहकों को नेटवर्क कवरेज मैप पर 2G, 4G और 5G कनेक्टिविटी को चेक करने का ऑप्शन दे रहा है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो airtel.in/wirelesscoverage/ पर विजिट करना होगा। अगर जियो की बात करें तो कंपनी ग्राहकों को 4G+5G, 5G, or 4G नेटवर्क को चेक करने का ऑप्शन दे रही है। जियो यूजर्स jio.com/selfcare/coverage-map/ पर विजट करना होगा। वहीं वीआई यूजर्स myvi.in/vicoverage वेबसाइट पर जाकर नेटवर्क कवरेज को चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Smartphone के कवर में रखते हैं नोट या एटीएम कार्ड? गर्मी में भारी पड़ सकती है यह गलती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement