Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Year Ender 2024: इस साल वाट्सऐप में जुड़े ये नए फीचर, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

Year Ender 2024: इस साल वाट्सऐप में जुड़े ये नए फीचर, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

वाट्सऐप में इस साल कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसकी वजह से ऐप पर चैटिंग का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है। ये फीचर्स यूजर्स के लिए कई मायनों में फायदेमंद हैं। AI से लेकर कस्टम लिस्ट जोड़े जाने से ऐप का यूज चैटिंग के साथ-साथ कई और चीजों के लिए किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 14, 2024 6:00 IST, Updated : Dec 18, 2024 21:20 IST
WhtsAp feature, Year Ender 2024
Image Source : FILE WhtsAp features in 2024

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दुनिया भर के 295 करोड़ यूजर्स इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। Meta ने इस साल वाट्सऐप में कई फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसके यूजर इंटरफेस में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से वाट्सऐप पर चैटिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। Meta AI से लेकर कस्टम लिस्ट तक वाट्सऐप के इन फीचर्स की वजह से यूजर्स वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ कई और काम भी कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस साल वाट्सऐप में जोड़े गए खास फीचर्स के बारे में...

Meta AI

वाट्सऐप में Meta AI जेनरेटिव एआई चैटबॉट को जोड़ा गया है। मेटा ने अपने Llama (लॉर्ज लैंग्वेज मॉड्यूल) बेस्ड जेनरेटिव एआई टूल को अपने सभी प्लेटफॉर्म के लिए जोड़ा है। वाट्सऐप यूजर्स Meta AI के जरिए कई तरह के काम कर सकते हैं। यह चैटबॉट न सिर्फ आपके सवाल का जबाब देता है, बल्कि यह आपके कमांड के हिसाब से इमेज भी जेनरेट कर सकता है।

वीडियो कॉल फिल्टर

वाट्सऐप वीडियो कॉल फीचर में नए इनोवेटिव फिल्टर इस साल जोड़े गए हैं। यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान इन फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी पसंद का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। खास तौर पर बिजनेस कॉल या मीटिंग के दौरान यूजर्स इन वीडियो कॉल फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कस्टम चैट लिस्ट

वाट्सऐप के लिए इस साल Meta ने कस्टम चैट लिस्ट फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए आप अपने हिसाब से पसंद के दोस्त या परिवार के लोगों का एक चैट लिस्ट तैयार कर सकते हैं। यूजर्स जिन लोगों से रेगुलर बेसिस पर बात करता है, यह फीचर उन्हें अपने पसंदीदा लोगों से कनेक्ट होने में सहूलियत देगा।

वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन

वाट्सऐप में वॉइस मैसेज के लिए ट्रांसक्रिप्शन फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को भेजे गए वॉइस मैसेज को रिसीव करने वाले यूजर्स पढ़ सकते हैं। अपनी पसंद के भाषा में यूजर्स वॉइस मैसेज को पढ़ सकते हैं।

यूजर इंटरफेस में बदलाव

वाट्सऐप ने अन्य बड़े अपग्रेड के साथ ऐप के यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया है। इसे और यूजर फ्रेंडली बनाना के लिए टाइपिंग इंडिकेटकर जोड़ा है। आप अगर किसी के साथ चैट करेंगे तो सामने वाला अगर कुछ रिप्लाई करने के लिए टाइप करेगा तो आपको चैटिंग विंडो मे यह दिखेगा।

यह भी पढ़ें - Elon Musk के Starlink का भारत में रास्ता साफ? सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर सरकार ने कही बड़ी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement