Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Thomson ने 6799 रुपये में लॉन्च किया QLED स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा थिएटर वाला एक्सपीरियंस

Thomson ने 6799 रुपये में लॉन्च किया QLED स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा थिएटर वाला एक्सपीरियंस

Thomson ने दुनिया का पहला 24 इंच स्क्रीन वाला QLED Smart TV भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 6799 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा कंपनी ने एयर कूलर की रेंज भी पेश की है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 02, 2025 21:45 IST, Updated : Apr 02, 2025 21:45 IST
Thomsom QLED TV
Image Source : FILE स्मार्ट टीवी थॉमसन

Thomson ने भारत में दुनिया का पहला 24 इंच स्क्रीन वाला QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 6799 रुपये है। इस टीवी के साथ-साथ कंपनी ने एयर कूलर की नई रेंज भी भारतीय बाजार में उतारी है। थॉमसन के कूलर 5,699 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं। थॉमसन इससे पहले भी भारतीय बाजार में कई QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुका है। इस 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी के अलावा कंपनी ने 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल भी पेश किए हैं।

QLED Smart TV के फीचर्स

थॉमसन का यह QLED स्मार्ट टीवी Linux OS पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन में 1.1 बिलियन वाइब्रेंट कलर मिलता है, जो आपको घर में थिएटर वाला एक्सपीरियंस देगा। कंपनी के ये सभी स्मार्ट टीवी बेजललेस डिजाइन के साथ आते हैं। कंपनी ने इसमें स्लीक डिजाइन का इस्तेमाल किया है। बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें 24W आउटपुट स्पीकर मिलता है। 32 इंच और 40 इंच वाले मॉडल में 36W का स्पीकर मिलेगा।

इस स्मार्ट टीवी में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जिनमें JioHotstar, YouTube, Amazon Prime Video, SonyLIV, Zee5 आदि शामिल हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी को इस तरह डिजाइन किया है कि आप इसमें YouTube Shorts वीडियो को भी दे सकेंगे। कंपनी ने इसमें डेडिकेटेड शॉर्ट्स मोड दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें मल्टीपल HDMI और USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें आप कई एक्सटर्नल डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में A35*4 प्रोसेसर दिया गया है। 

कितनी है कीमत?

Thomson के इस स्मार्ट टीवी को Alpha सीरीज में उतारा गया है। इसके 24 इंच वाले मॉडल की कीमत 6,799 रुपये है। वहीं इसके 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें - BSNL के 5000GB डेटा वाले प्लान की आंधी, 200 Mbps की तूफानी स्पीड से चलेगा इंटरनेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement