Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सस्ती Smart TV के चक्कर में कहीं बेवकूफ न बन जाएं, Flipkart-Amazon Sale में खरीदते समय ये फीचर्स जरूर चेक करें

सस्ती Smart TV के चक्कर में कहीं बेवकूफ न बन जाएं, Flipkart-Amazon Sale में खरीदते समय ये फीचर्स जरूर चेक करें

Flipkart-Amazon सेल में इस समय स्मार्ट टीवी पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर में आप कुछ स्मार्ट टीवी को तो 10 हजार रुपये से कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं। हालांकि सस्ती स्मार्ट टीवी खरीदते समय कुछ फीचर्स जरूर चेक करना चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 19, 2025 21:36 IST, Updated : Jan 19, 2025 21:36 IST
Smart Tv buying Tips, How to buy Best Smart TV, Smart Tv Tips, SMart TV Tips and Tricks,
Image Source : फाइल फोटो स्मार्ट टीवी की खरीदारी करते समय उसमें मिलने वाले साउंड आउट पुट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट में इस समय रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इस सेल में दोनों ही जगहों पर स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट से आप इस समय 32 इंच से लेकर 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एक नया स्मार्ट टीवी लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। 

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही अपने ग्राहकों को स्मार्ट टीवी पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं। कुछ डील्स तो ऐसी भी हैं जिसमें आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में भी बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। लेकिन यहां यह ध्यान रखने की जरूरत है कि क्या सस्ते स्मार्ट टीवी अच्छे हो सकते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि इनमें कुछ कमी हो और इस वजह से इन्हें सस्ते में सेल किया जा रहा है।

सस्ते के चक्कर में डिब्बा न खरीद लें

स्मार्ट टीवी लेते समय सिर्फ डिस्काउंट ऑफर पर ही ध्यान न दें। डिस्काउंट के चक्कर में कहीं आप बेवकूफ बनकर डिब्बा टीवी घर न ले आएं। इसलिए जब भी नया स्मार्ट टीवी खरीदें तो कुछ फीचर्स को चेक करना जरूरी होता है। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए स्मार्ट टीवी पर कुछ फीचर्स होने बहुत जरूरी हैं नहीं तो आपको अनुभव तो खराब होगा ही साथ में आपका पैसा भी बर्बाद हो जाएगा। 

Smart TV खरीदते समय इन 5 फीचर्स को जरूर चेक करें

  1. अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं तो जरूर चेक करें कि उसमें LCD, TFT, Amoled, OLED, IPS या फिर QLED कौन सा पैनल लगा हुआ है। 
  2. Smart TV खरीदते समय उसके साउंड आउटपुट को जरूर चेक करें। कोशिश करें कि 30W तक का साउंड आउट उस टीवी में जरूर हो जिसे आप खरीद रहे हैं।
  3. आजकल ज्यादातर काम अब USB ड्राइव के जरिए होता है इसलिए जिस टीवी को खरीद रहे हैं उसमें HDMI और USB के 2-3 ऑप्शन जरूर होने चाहिए।
  4. स्मार्ट टीवी में जितनी अधिक रैम और स्टोरेज होगी आपका टीवी उतने अच्छे से रिस्पॉन्स करेगा। ज्यादा रैम होने से आप स्मार्ट टीवी पर ज्यादा ऐप्स इंस्टाल कर सकेंगे। इसके साथ ही कम कम 32GB स्टोरेज वाला स्मार्ट टीवी लेना चाहिए। 
  5. स्मार्ट टीवी खरीदते समय आपको उसकी वारंटी को जरूर चेक कर लेना चाहिए। इसके साथ ही यह भी चेक करें कि आपको कितने सालों तक ओएस अपडेट मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- Jumped Deposit Scam है स्कैमर्स का नया हथियार, पैसे ट्रांसफर करने वाले इस नए फ्रॉड से रहें सावधान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement