Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Prime Video और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है ये कंपनी, डेटा के साथ कॉलिंग की भी सुविधा

Prime Video और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है ये कंपनी, डेटा के साथ कॉलिंग की भी सुविधा

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करना पसंद करते हैं और पैसे खर्च करके सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। अब आप फ्री में 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। खास बात यह है कि आपको इंटनेट डेटा और किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: January 19, 2024 21:33 IST
Amazon Prime video, Free Amazon Prime video, Disney+ Hotstar, Free Disney+ Hotstar, Tech news- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ग्राहकों के पास फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार देखने का शानदार मौका।

Free Amazon Prime video and Disney+ Hotstar: पिछले कुछ सालों में ओटीटी स्ट्रीमिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज के लिए लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म ही चुनना पसंद करते हैं। यही कारण है कि अब टेलीकॉम कंपनियां भी अपने रिचार्ज प्लान्स में ग्राहकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन देते हैं। जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग अलग प्लान में अलग अलग ऑफर्स देते हैं। अगर आप अब तक ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे खर्च करते थे तो अब आपके पैसे बचने वाले हैं। आप रिचार्ज प्लान्स से ही फ्री में ओटीटी स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। 

अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार देखना चाहते हैं लेकिन आपका बजट सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की इजाजत नहीं देता तो आपके लिए जियो शानदार ऑफर लेकर आया है। जियो अपने 44 करोड़ यूजर्स को बिल्कुल फ्री अमेजन प्राइम और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। 

आप जियो के एक रिचार्ज से अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डेटा, फ्री एसएमएस के साथ साथ फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉट स्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इस ऑफर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक ही रिचार्ज के खर्चे में फ्री में ओटीटी स्ट्रीमिंग कर पाएंगे। आइए आपको जियो ये खास प्लान्स की डिटेल में जानकारी देते हैं। 

जियो का 4498 रुपये का प्लान

अगर आप जियो नंबर को 4498 रुपये से रिचार्ज करते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिलने वाले हैं। हालांकि ये थोड़ा महंगा प्लान है लेकिन इसमें फायदे भी ढेर सारे हैं। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें 730GB डेटा मिलता है। यानी आप इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पूरे किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको हर दिन 100SMS भी मिलते हैं। 

जियो अपने ग्राहकों को इस महंगे प्लान में कई सारे ओटीट प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Jio cinema, lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, Sun Next, HoiChoi का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

Amazon Prime video, Free Amazon Prime video, Disney+ Hotstar, Free Disney+ Hotstar

Image Source : फाइल फोटो
फ्री प्राइम वीडियो और हॉटस्टार वाले जियो के शानदार प्रीपेड प्लान्स।

जियो 1198 रुपये का प्लान

अगर आपको 4,498 रुपये वाला प्लान महंगा लग रहा है तो आप जियो के 1198 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। इस प्लान में भी कंपनी ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही है। पिछले प्लान की ही तरह इस प्लान में भी कुल 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। दोनों प्लान में बस एक बड़ा अंतर वैलिडिटी का है। इसमें ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अगर डेटा ऑफर की बात की जाए तो इसमें कुल 168GB डेटा मिलता है। यानी आप इसमें भी हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Instagram ने Teenagers के लिए लॉन्च किया नया फीचर, देर रात तक ऐप यूज करने पर...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement