Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. स्मार्टफोन के लिए Slow Poison का काम करती हैं ये चीजें, कुछ ही महीनों में बेकार हो जाएगा आपका फोन

स्मार्टफोन के लिए Slow Poison का काम करती हैं ये चीजें, कुछ ही महीनों में बेकार हो जाएगा आपका फोन

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हम अपनी डेली रूटीन लाइफ में कई ऐसी गलती करते हैं जो हमारे फोन्स के लिए बेहद खतरनाक होती है। हमारी ये गलतिया फोन के लिए Slow Poison का काम करती हैं और इससे फोन की लाइफ भी कम होने लगती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 12, 2024 11:59 IST, Updated : Dec 12, 2024 12:14 IST
Smartphone Tips, Smartphone Tips and Tricks, How to increase Smartphone life, Android Tips- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से कई बार फोन में बड़ी समस्या आने लगती है।

कई स्मार्टफोन लवर्स ऐसे होते हैं जो लगभग हर साल एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं लेकिन वहीं ऐसे भी लोग हैं जो एक फोन को कई सालों तक चलाते हैं। स्मार्टफोन हमारी डेली रूटीन लाफ का हिस्सा बन चुका है इसलिए इसकी देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसे इस वजह से भी सेफ रखना जरूरी है क्योंकि इसमें हमारा बेहद जरूरी पर्सनल डेटा भी रहता है। अगर आपने नया फोन लिया है तो आपको कुछ बतों का ध्यान रखना चाहिए। क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो स्मार्टफोन के लिए स्लो प्वाइजन का काम करती हैं। ऐसी चीजें हमारे फोन को कुछ ही समय में बर्बाद कर देती है।

आपको बता दें कि स्मार्टफोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और इसकी लाइफ हमारे रख रखाव और इस्तेमाल के तरीकों पर निर्भर करता है। अगर आप चाहते हैं को आपका स्मार्टफोन हमेशा नए डिवाइस की तरह हाई स्पीड परफॉर्मेंस देता रहे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई लोग काफी ज्यादा लापरवाही बरतते हैं और फिर फोन खराब होने पर दुकान के चक्कर लगाते रह जाते हैं। 

आइए आपको कुछ ऐसी लापरवाही के बारे में बताते हैं जो स्मार्टफोन के लिए Slow Poison होती हैं। अगर आप इनका ध्यान रखतें हैं तो आप अपने फोन को कई सालों तक आसानी से चला सकते हैं। 

कभी भी फोन को पूरा डिस्चार्ज न होने दें

कई लोग ऐसे होतें हैं जो एक बार फुल चार्ज कर लेतें हैं और फिर तब तक फोन इस्तेमाल करते रहते हैं जब तक उसकी बैटरी पूरी तरह से खत्म न हो जाए। स्मार्टफोन को कभी भी पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं करना चाहिए। अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो आपके फोन की बैटरी की लाइफ बहुत जल्द खत्म हो जाएगी और आपको नई बैटरी दलवाना पड़ेगा।  

बार-बार चार्जिंग पर लगाना

स्मार्टफोन को बार बार चार्जिंग पर लगाने से बचना चाहिए। कई बार देखा गया है कि कुछ ऐसे यूजर्स होते हैं जो कुछ पर्सेंट बैटरी खत्म होने पर भी फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं। बार-बार चार्जिंग पर लगाने से आपके फोन में ओवरहीटिंग की समस्या आ सकती है। इसकी वजह से आपके फोन की बैटरी फट भी सकती है। 

चार्जिंग पर लगाते समय करें ये काम

अगर आप फोन को चार्जिंग पर लगा रहे हैं तो अगर जरूरी न हो तो डेटा और वाई-फाई को बंद कर दें। इतना ही नहीं अगर संभव हो तो आप इसे फ्लाइट मोड पर भी सेट कर सकते हैं। ये तीन काम करने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपको फोन जल्दी चार्ज होगा और इसके साथ ही इसमें ओवर हीटिंग की भी समस्या नहीं होगी। कई लोग डेटा और वाई-फाई ऑन करके चार्जिंग पर लगाते हैं जिससे फोन तेजी से गर्म होने लगता है। 

फालतू के ऐप्स को डाउनलोड करना

कुछ ऐप्लिकेशन्स स्मार्टफोन के लिए बेहद जरूरी होती है जैसे- वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, बैंकिंग ऐप्स, रेलवे के रिजर्वेशन ऐप्स आदि। लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जो कभी जरूरत पर कोई ऐप डाउनलोड करते हैं और फिर वह फोन में हमेशा इंस्टाल रहता है भले ही उसकी जरूरत न हो। अगर आपने भी इस तरह के ऐप्स डाउनलोड कर रखे हैं तो उन्हें तुरंत अनइंस्टाल कर दें। फोन की मेमोरी जितनी फ्री रहेगी स्मार्टफोन उतना फास्ट काम करेगा। 

लो क्वालिटी का कवर इस्तेमाल करना

किसी भी स्मार्टफोन के लिए कई तरह के बैक और फ्रंट कवर आते हैं। कई बार लोग अपने महंगे फोन में सस्ते कवर लगा लेते हैं। अगर आप सोचते हैं कि फोन के कवर का हमारे स्मार्टफोन पर कोई असर नहीं पड़ता तो ऐसा नहीं है। सस्ते कवर अक्सर फोन के पेंट परबुरा असर डालते हैं इतना ही नहीं सस्ते कवर में फोन से निकलने वाली हीट आसानी से नहीं निकल पाती। इसलिए आपको एक अच्छा कवर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- Airplane टेक ऑफ से पहले मोबाइल में क्यों लगाते हैं Flight Mode, जान लें असली कारण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement