Whatsapp New Feature: मैसेजिंग, चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म में नए नए फीचर्स ऐडऑन करती रहती है। इस बीच व्हाटस्एप एक नया फीचर ले कर आ रही है जिससे चैटिंग में का अनुभव पहले से बदलने वाला है।
वाबेटाइंफो की रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप बहुत जल्द यूजर्स को टेक्स्ट एडिटर नाम का फीचर देने वाली है। फिलहाल अभी यह फीचर टेस्टिंग में है और एंड्रायड बीटा पर कुछ बीटा यूजर्स को दिया गया है। इसमें यूजर्स को मैसेजिंग के दौरान नए टेक्स्ट का अनुभव मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीटा टेस्टर अब टेक्स्ट एडिटर में फोटो, वीडियो और जीआईएफ को एडिट कर सकते हैं।
अलाइनमेंट भी सेट कर सकेंगे
यूजर्स कीबोर्ड के ऊपर प्रदर्शित फॉन्ट ऑप्शन्स में से किसी एक फॉन्ट को टैप करके अलग अलग स्टाइल के फांट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स चैटिंग के दौरान टेक्स्ट अलाइनमेंट को भी सेट कर पाएंगे। वे टेक्स्ट को लेफ्ट से राइट और राइट से लेफ्ट कर सकेंगे।
इस फीचर के रिलीज होने के बाद इमेजिस, वीडियो और जीआईएफ के भीतर टेक्स्ट को फॉर्मेटिंग करने पर अधिक नियंत्रण मिलता है। इसके साथ ही इस फीचर में टेक्स्ट के बैकग्राउंड का कलर भी बदल सकते हैं। जिससे उनके लिए महत्वपूर्ण टेक्स्ट को बाकी हिस्सों से अलग करना आसान हो जाता है।
नए फॉन्ट भी जारी किए गए हैं
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज सहित कुछ नए फॉन्ट बीटा टेस्टर्स के लिए भी जारी किए गए हैं। इस बीच, पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'ऑडियो चैट्स' नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा था, जो एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन के भविष्य के अपडेट में बातचीत के भीतर उपलब्ध होगा।