टेक ब्रैंड टेक्नो भारत में नई सीरीज को लॉन्च करने जा रही करेगा। कंपनी कल यानी 14 अगस्त को पोवा सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। टेक्नो पोवा सीरीज में दो स्मार्टफोन भारत में एंट्री करेंगे। इसमें Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। इस दोनों ही स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। Pova 5 और Pova 5 Pro में लगभग एक जैसे ही फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं। इन स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस वाला डिस्प्ले मिलेगा।
टेक्नो ने शुक्रवार को एक इवेंट में Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro स्मार्टफोन को पेश किया था। अब कल ये दोनों लॉन्च हो जाएंगे। टेक्नों ने दोनों स्मार्टफोन को अलग अलग कलर वेरिएंट में तैयार किया है। दोनों फोन फ्लैगशिप लेवल फीचर्स के साथ आते हैं। अगर लीक्स की मानें को कंपनी इन स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।
Tecno Pova 5 स्पेसिफिकेशन्स
- Tecno Pova 5 स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी।
- स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ आएगा।
- फोटोग्राफी की बात करें इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का होगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 8MP का कैमरा होगा।
- इसमें यूजर्स को 16GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी।
- कंपनी ने इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Tecno Pova 5 Pro के फीचर्स
- इस स्मार्टफोन में भी यूजर्स को 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है।
- इस स्मार्टफोन में यूजर्स को Arc इंटरफेस का भी फीचर्स मिलेगा।
- कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया है।
- इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
- इसके रियर में भी 50 मेगापिक्सल के साथ डुअल कैमरा मिलेगा।
- Tecno Pova 5 Pro में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- VI ने शुरू की Independence Day Big Freedom Sale, मिल रहा है ढेर सारा एक्स्ट्रा डेटा