Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone जैसे लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 20, जानें कीमत

iPhone जैसे लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 20, जानें कीमत

Tecno ने एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जो देखने में iPhone की तरह लगता है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन 8GB RAM, 256GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 30, 2024 13:51 IST, Updated : Jan 30, 2024 13:55 IST
Tecno Spark 20, Tecno Spark 20 price
Image Source : TECNO/AMAZON Tecno ने एक और सस्ता फोन भारत में लॉन्च किया है, जो देखने में iPhone की तरह लगता है।

Tecno Spark 20 को भारत में लॉन्च किया गया है। चीनी ब्रांड का यह सस्ता फोन देखने में iPhone की तरह लगता है। फोन में डायनैमिक आईलैंड फीचर वाला डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा टेक्नो का यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB जैसे तगड़े फीचर्स को सपोर्ट करता है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Tecno Spark 10 के हार्डवेयर फीचर्स को अपग्रेड करके यह बजट फोन भारत में उतारा है। आइए, जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स आदि के बारे में...

Tecno Spark 20 की कीमत

टेक्नो का यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM और 256GB में आता है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर 2 फरवरी 2023 से खरीदा जा सकेगा। इसे तीन कलर ऑप्शन- निऑन गोल्ड, साइबर व्हाइट और मैजिक स्किन ब्लू में पेश किया गया है। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर की बात करें तो 4,897 रुपये में 19 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन इस स्मार्टफोन के साथ मिलेगा।

Tecno Spark 20 के फीचर्स

  1. टेक्नो के इस बजट स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  2. इस फोन के डिस्प्ले में iPhone 15 की तरह डायनैमिक आईलैंड फीचर मिलता है।
  3. यह बजट स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आता है।
  4. इसमें 8GB RAM और 256G इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को 8GB और स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  5. Spark 20 में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
  6. फोन Android 13 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। इसके अलावा यह फोन IP53 रेटेड है, जो इसे पानी के छींटे से बचाता है।
  7. फोन के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और एक 0.08 सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।
  9. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन डुअल 4G LTE सिम कार्ड, WiFi 5, Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें - बड़े साइबर अटैक का खतरा! 7.5 करोड़ मोबाइल यूजर्स का डेटा लीक, सरकार ने दिए जांच के आदेश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement