Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Tecno Phantom V Fold 5G की प्री बुकिंग शुरू, 27 अप्रैल तक ही मिलेंगे बेस्ट ऑफर्स

Tecno Phantom V Fold 5G की प्री बुकिंग शुरू, 27 अप्रैल तक ही मिलेंगे बेस्ट ऑफर्स

स्मार्टफोन यूजर्स Phantom V Fold 5G की सीधी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Fold 4 से देख रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड से करीब आधे दाम में यह स्मार्टफोन आ रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 24, 2023 14:58 IST, Updated : Apr 24, 2023 14:58 IST
Tecno Phantom V Fold 5G, Tecno Phantom V Fold 5G Price, Tecno Phantom V Fold 5G Price in india
Image Source : फाइल फोटो कंपनी प्री-बुकिंग में यूजर्स को कई बेहतरीन ऑफर्स दे रही है।

Tecno Phantom V Fold 5G Pre-Booking: स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नों ने पिछले महीने अपना पहला फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है। Tecno Phantom V Fold 5G की प्री-बुकिंग 27 अप्रैल तक चलेगी। अभी तक मार्केट में सैमसंग और वीवो के फोल्डेबल स्मार्टफोन थे लेकिन अब इस मेड इन इंडिया फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। प्री बुकिंग में आप इसे बेहद सस्ते दाम में आप इसे अपना बना सकते हैं। कंपन Phantom V Fold 5G की प्री बुकिंग में यूजर्स को कई ऑफर भी दे रही है। 

स्मार्टफोन यूजर्स Phantom V Fold 5G की सीधी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Fold 4 से देख रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड से करीब आधे दाम में यह स्मार्टफोन आ रहा है। जिस तरह से Phantom V Fold 5G को रिस्पॉन्स मिला है कि उससे उम्मीद है कि कंपनी नोएडा में स्थित मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में इसका प्रोडक्शन बढ़ा सकती है। 

Tecno Phantom V Fold की ये है प्राइस

आपको बता दें कि जिस वक्त कंपनी ने Phantom V Fold 5G को लॉन्च किया था उस समय इसकी कीमत 77,777 लिस्टेड थी लेकिन अब इसकी कीमत 88,888 रुपये लिस्टेड है। हालांकि अभी प्री बुकिंग में आपको इसमें अच्छे खासे ऑफर दिए जा रहे हैं जिससे आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। 

Tecno Phantom V Fold Pre-Booking में मिल रहे ये ऑफर

Tecno Phantom V Fold की प्री बुकिंग शुरू है। प्री बुकिंग ऑफर में कंपनी 24 महीने तक EMI पर नो कॉस्ट ऑफर दे रही है। अगर आप 24 महीने के लिए इसे इएमआई पर लेते हैं तो इसकी मंथली किस्त 3704 रुपये प्रति महीने की होगी। इसके साथ ही यूजर्स को 8000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा। इसके साथ ही अमेजन की तरफ से इस पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया जा रहा है।

यहां से कर सकते हैं प्री-बुकिंग

Tecno Phantom V Fold की प्री बुकिंग आप 27 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। अगर आप इस किफायती स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो अमेजन और रिटेल स्टोर से इसे बुक कर सकते हैं। दोनों ही जगहों पर यूजर्स को अलग अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Video: Google Pixel Fold का वीडियो हुआ लीक, लॉन्च से पहले यहां देखिए इसका दमदार लुक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement