टेक्नो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Tecno Camon 20 Premier 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप लेवल पर लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है।
अगर आपका बजट 30 हजार रुपये तक है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। टेक्नो ने Tecno Camon 20 Premier 5G को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह कीमत इसके 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। इसमें ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। आप इस स्मार्टफोन को 15 जुलाई से प्राइम डे सेल में खरीद सकेंगे।
Tecno Camon 20 Premier 5G के फीचर्स
- Tecno Camon 20 Premier 5G में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
- इसके रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।
- इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है।
- कैमरे के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंसर शिफ्ट ओआईएस, लेजर आटोफोकस का भी फीचर मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में टेक्नो ने Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया है।
- इसे पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
- स्टोरेज के लिए इसमें 8GB की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है।