Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सुप्रीम कोर्ट की वॉर्निंग, यह वेबसाइट चुरा सकता है आपका निजी डेटा, खाली होगा बैंक अकाउंट

सुप्रीम कोर्ट की वॉर्निंग, यह वेबसाइट चुरा सकता है आपका निजी डेटा, खाली होगा बैंक अकाउंट

सर्वोच्च न्यायालय (SC) रजिस्ट्री ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए फर्जी वेबसाइट को लेकर आगाह किया है। सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को इससे बचने के लिए कहा है। यह वेबसाइट लोगों की निजी जानकारी चुराकर उनके साथ फ्रॉड कर सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 10, 2025 14:32 IST, Updated : Jan 10, 2025 14:34 IST
Supreme court, fake website
Image Source : FILE सुप्रीम कोर्ट फर्जी वेबसाइट

सुप्रीम कोर्ट ने पब्लिक नोटिस जारी करके लोगों को फर्जी वेबसाइट्स से बचकर रहने के लिए कहा है। कोर्ट ने अपने नोटिस में कहा है कि आधिकारिक वेबसाइट की तरह दिखने वाले इन वेबसाइट के जरिए आपका निजी डेटा चोरी हो सकता है, जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधी आपके साथ फिशिंग अटैक के लिए कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट से मिलती-जुलती वेबसाइट लाइव है, जिससे उन्हें बचना चाहिए।

सुप्रीम चेतावनी

साइबर क्रिमिनल्स वाट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फर्जी वेबसाइट होस्ट कर रहे हैं। इन फर्जी वेबसाइट्स की URL के जरिए निजी जानकारी समेत कई संवेदनशाली जानकारी हैक की जा सकती है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है, जो यूजर्स को सुप्रीम कोर्ड के नाम पर रिसीव हुए किसी भी लिंक को ओपन करने के लिए मना किया है।

अपनी इडवाजरी में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SC कभी भी किसी यूजर की निजी जानकारी, वित्तीय जानकारी आदि नहीं मांगता है। ऐसे में लोगों को ऐसे किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करने से बचना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in है। ऐसे में किसी अन्य वेबसाइट पर क्लिक नहीं करना चाहिए। 

पहले भी कर चुका आगाह

इससे पहले भी पिछले साल तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने भी लोगों को सुप्रीम कोर्ट के नाम पर चल रहे फर्जी वेबसाइट से बचकर रहने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने नोटिस में वादी और प्रतिवादी के साथ-साथ वकीलों को भी इस तरह के फर्जी वेबसाइट से बचने के लिए कहा था। जिस तरह से भारत में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं,  लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

भूलकर भी न करें गलती

कभी भी किसी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज को ओपन न करें।

साथ ही, ई-मेल, SMS या वाट्सऐप मैसेज में भेजे लिंक को भूलकर भी न ओपन करें।
इसके अलावा किसी भी ऑफर, डिस्काउंट आदि के झांसे में न आएं।
ज्यादातर फ्रॉड के मामले में लोगों द्वारा की गई खुद की गलती होती है। वो लालच में आकर साइबर अपराधी को ठगी करने का आमंत्रण देते हैं। इसलिए फ्रॉड से बचने का सबसे सही तरीका सावधानी ही है। आप जितने सावधान रहेंगे, उतने ही आप फ्रॉड से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Xiaomi Pad 7 दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement