Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. हो गया कमाल, ChatGPT से अब फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style AI इमेज, यह है प्रॉसेस

हो गया कमाल, ChatGPT से अब फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style AI इमेज, यह है प्रॉसेस

Studio Ghibli style AI Image फीचर को कुछ घंटे पहले ही ChatGPT के साथ जोड़ा गया है। इस फीचर ने लॉन्च होते ही पूरी इंटरनेट की दुनिया को हिला दिया है। हर कोई इस फीचर का लुत्फ उठा रहा है। अच्छी बात यह है कि चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 29, 2025 18:17 IST, Updated : Mar 29, 2025 18:17 IST
ChatGPT, Studio ghibli Style, Studio ghibli Style image AI, Studio ghibli Style Image Free
Image Source : फाइल फोटो चैटजीपीटी से अब फ्री में बना सकते हैं एनिमेटेड फोटो।

ChatGPT के Studio Ghibli Style AI इमेज एआई फीचर ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है। घिबली स्टाइल इमेज इस समय इंटरनेट की दुनिया में सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है। भारत समेत दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है और हर कोई अपनी फोटो को घिबली स्टाइल में क्रिएट करके एंजॉय कर रहा है। Ghibli स्टाइल एक ऐसा तरीका है जिसमें एक नॉर्मल फोटो एनिमेटेड स्टाइल में बदल जाती है। 

इस समय बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक और आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक इस नए फीचर का लुत्फ उठा रहे हैं। ChatGPT का यह एक ऐसा फीचर है जिसने पूरी इंटरनेट की दुनिया में एनिमेटेड फोटो की बाढ़ सी ला दी है। चैटजीपी से ने जब इस फीचर को लॉन्च किया था तब इसे सिर्फ पेड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब Studio Ghibli Style AI फीचर को फ्री कर दिया गया है। 

अगर आप चैटजीपीटी इस्तेमाल करते हैं और आप भी अपनी या फिर परिवार के किसी सदस्त की Ghibli Style में फोटो क्रिएट करना चाहते हैं तो अब यह संभव है। चैटजीपीटी का यह फीचर जब तक फ्री नहीं था तब तक यूजर्स दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्स से एनिमेटेड फोटो क्रिएट कर रहे थे जो कि सटीक तरीके से फोटो नहीं बना पा रहे थे। चैटजीपीटी ने अब करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। अब आप फ्री में चैटजीपीटी से Ghibli Style में एनिमेटेड फोटो बना सकते हैं। 

Studio Ghibli Style AI के फॉलो करें ये तरीका

ChatGPT में Ghibli Style Image का फीचर 26 मार्च को जोड़ा गया था। कुछ ही घंटे के अंदर इस फीचर ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है। आइए आपको बताते हैं कि ChatGPT में किस तरह से Ghibli Style में फोटो बना सकते हैं। 

  1. Ghibli Style Image  क्रिएट करने के लिए सबसे पहले ChatGPT पर जाएं।
  2. अब आपको इसमें उस फोटो को अपलोड करना है जिसे आप एनिमेशन का लुक देना चाहते हैं। इसके लिए + के बटन पर क्लिक करें।
  3. फोटो जोड़ने के बाद आपको इसमें प्रॉम्प्ट देना होगा इसके लिए आप Ghiblify this या फिर turn this image into Studio ghibli theme टेक्स्ट लिख सकते हैं।
  4. इमेज कनवर्ट होने के बाद इसे सेव करने के लिए आपको डाउनलोड का बटन क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़ें- NPCI ने UPI यूजर्स को किया अलर्ट, फ्रॉड का नया तरीका खाली कर सकता है बैंक अकाउंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement