Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. DoT ने रेलवे के यात्रियों के लिए उठाया बड़ा कदम, चोरी हुए स्मार्टफोन मिलेंगे फटाफट

DoT ने रेलवे के यात्रियों के लिए उठाया बड़ा कदम, चोरी हुए स्मार्टफोन मिलेंगे फटाफट

ट्रेन में सफर करते समय स्मार्टफोन के चोरी होने या फिर खो जाने की खबरें कई बार आ चुकी हैं। फोन खोने से पर्सनल डेटा के मिस यूज का भी खतरा बढ़ जाता है। DoT ने करोड़ों यात्रियों को राहत देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है जिससे खोए हुए फोन को आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 04, 2025 11:45 IST, Updated : Apr 04, 2025 12:05 IST
DoT, DoT RPF partnership, Indian Railways, Railway, railway passengers news
Image Source : फाइल फोटो ट्रेन या स्टेशन में खोए हुए फोन को अब आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कॉलिंग के साथ साथ डेली रूटीन के कई सारे काम में इसकी जरूरत पड़ती है। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर एंटरटेनमेंट में इसका जमकर उपयोग होता। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और फोन चोरी हो जाए या फिर तो खो जाए तो बड़ी परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही हमारा पर्सनल डेटा भी खतरे में पड़ सकता है। हालांकि अब यह टेंशन खत्म होने वाली है। यात्रियों की सुविधा के लिए DoT ने एक बड़ा कदम उठाया है।

ट्रेन में सफर करते समय अगर फोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यात्रियों को राहत देने के लिए दूरसंचार विभाग ने RPF के साथ पार्टनरशिप की है। अब यात्रियों के खोए हुए मोबाइल को तलाशने में DoT और RPF साथ में मिलकर काम करेंगे।

दूरसंचार विभाग के इस कदम ने हर दिन यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत दी है। स्टेशन या फिर ट्रेन में सफर के दौरान खोए हुए मोबाइल फोन का अब जल्द ही पता लगाया जा सकेगा। अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्री केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर यानी CEIR पोर्टल के जरिए अपना फोन ब्लॉक कर पाएंगे। CEIR के जरिए खोए हुए फोन को आसानी से ट्रैक भी किया जा सकेगा।

DoT ने किया पोस्ट

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में पोस्ट भी किया गया। डॉट ने कहा कि रेलवे स्टेशन या फिर ट्रेन में फोन के चोरी होने या फिर गुम होने पर इसे आरपीएफ और संचार ऐप की मदद से ट्रेस किया जा सकता है। Dot के मुताबिक अगर फोन नहीं मिलता है तो इसे ऐप के जरिए फोन को ब्लॉक भी किया जा सकता है।

संचार साथी में मिलती हैं कई सर्विस

आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग की तरफ से कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। इस सरकारी ऐप की मदद से खोए हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, आपके नाम कितने नंबर एक्टिव इस बात का पता लगा सकते हैं और साथ ही इंटरनेट नंबर से आने वाली कॉल्स को रिपोर्ट भी कर सकते हैं। यह सरकारी ऐप किसी सस्पेक्टेड फ्रॉड के खिलाफ रिपोर्ट करने की सर्विस भी देता है। बता दें कि यह सभी सुविधाएं वेबसाइट के सिटिजन सेंट्रिक सर्विस सेक्शन में मिलेंगी।

यह भी पढ़ें- 17 हजार रुपये में मिल रहा है यह iPhone, तुरंत लपक लें ये धमाकेदार ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement