Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Starlink को भारत में लाने की हो गई तैयारी! केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Starlink को भारत में लाने की हो गई तैयारी! केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Starlink भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहा है। एलन मस्क की कंपनी को भारत में सर्विस शुरू करने को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी बात कही है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 20, 2025 8:45 IST, Updated : Mar 20, 2025 8:45 IST
Jyotiraditya Scindia, Starlink
Image Source : FILE ज्योतिरादित्य सिंधिया (केन्द्रीय संचार मंत्री), स्टारलिंक

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में लाने की तैयारी चल रही है। एलन मस्क की कंपनी ने इसके लिए पिछले दिनों देश की बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स Airtel और Jio से हाथ मिलाया है। ये दोनों कंपनियां स्टारलिंक के इक्वीपमेंट और सर्विस को अपने स्टोर के जरिए बेच सकेंगी। इसके अलावा Vodafone Idea  (Vi) भी स्टारलिंक के साथ साझेदारी करने के बारे में सोच रहा है। इसी बीच केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्टारलिंक के भारत में आने को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी अप्लिकेशन गाइडलाइंस को पूरा करना होगा। यह कंपनी और उसकी अप्लिकेशन प्रक्रिया पर निर्भर करता है। जैसे ही वो गाइडलाइंस पूरा करते हैं उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा। हम भारत में एक कम्पिटिव टेलीकॉम मार्केट चाहते हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल केन्द्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेस सर्विस जल्द शुरू करने की बात कही थी। हालांकि, अभी तक सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के आवंटन का पेंच फंसा हुआ है। दूरसंचार नियामक और दूरसंचार विभाग इसे लेकर स्टेकहोल्डर्स और एक्सपर्ट्स से राय ले चुके हैं। स्पेक्ट्रम की आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू हो जाएगी।

125 देशों में पहुंचा Starlink

दूसरी तरफ एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को 125 देशों में पहुंचा चुकी है। पिछले 4 साल में कंपनी के 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। कल यानी 19 मार्च को स्टारलिंक के 23 Falcon 9 सैटेलाइट्स को SpaceX ने लॉन्च किया है। ये सैटेलाइट्स डायरेक्ट-टू-सेल कैपेबिलिटीज से लैस हैं। इसके लॉन्च होते ही स्टारलिंक की सर्विस डायरेक्ट मोबाइल पर ली जा सकेगी।

Starlink की सर्विस भारत में शुरू होने के बाद उन इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ लिया जा सकेगा जहां अभी तक मोबाइल सिग्नल नहीं पहुंच पाया है। इस समय भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए स्टारलिंक के अलावा एयरटेल, जियो और अमेजन कूपियर रेस में बने हुए हैं। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया भी इन दिनों सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्रोवाइडर्स के साथ बात कर रहा है ताकि यूजर्स को Vi की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का भी लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें - BSNL ने 365 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़, इस प्लान में मिलेगा सबकुछ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement