Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Starlink का इंतजार जल्द होगा खत्म! केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले कंपनी के बड़े अधिकारी

Starlink का इंतजार जल्द होगा खत्म! केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले कंपनी के बड़े अधिकारी

Starlink के अधिकारियों के डेलिगेशन ने केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल के मुलाकात की है। इस पहले आधिकारिक मीटिंग के बाद भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 16, 2025 06:37 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 06:41 pm IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष...- India TV Hindi
Image Source : PIYUSH GOYAL/X केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ स्टारलिंक डेलिगेशन

Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। एलन मस्क की कंपनी के डेलिगेशन ने केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल से नई दिल्ली में मुलाकात की है। केंद्रीय मंत्री ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस मीटिंग की तस्वीर शेयर की है। स्टारलिंक के डेलिगेशन में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट चाड गिब्स (Chad Gibbs) और सीनियर डायरेक्टर रयान गुडनाइट (Ryan Goodnight) शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री ने अपने X पोस्ट के जरिए बताया कि भारत में स्टारलिंक के कटिंग-एज टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और उसके मौजूदा पार्टनरशिप और भविष्य के इन्वेस्टमेंट प्लान को लेकर चर्चा की गई। स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। यह स्टारलिंक के अधिकारियों की सरकार के साथ पहली आधिकारिक मीटिंग थी। 

एलन मस्क की कंपनी को भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल नहीं मिला है। हालांकि, कंपनी ने पहले ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ अपने इक्वीपमेंट्स की बिक्री को लेकर पार्टनरशिप कर ली है। इस डील के तहत दोनों टेलीकॉम कंपनियां स्टारलिंक के इक्वीपमेंट्स और सर्विस अपने आउटलेट्स पर बेचेंगी।

जल्द शुरू होगी सर्विस

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक ने भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग के ज्यादातर शर्तों को मान लिया है। हालांकि, कुछ शर्तों पर अभी बातचीत जारी है। स्टारलिंक भारत में बड़े पैमाने पर अपनी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सर्विस के लॉन्च होने पर यूजर्स को सुपरफास्ट सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी। SpaceX के LEO सैटेलाइट्स के माध्यम से कई टैराबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।

Starlink Satellite Broadband

Image Source : FILE
स्टारलिंक सैटेलाइट ब्राडबैंड

Starlink इस समय 100 से ज्यादा देशों में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया करा रहा है। कंपनी कई देशों में Gen-1 सैटेलाइट्स के माध्यम से ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने अंतरिक्ष में इसके लिए 4,400 के करीब Gen-1 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। वहीं, कंपनी 2,500 Gen-2 सैटेलाइट्स भी लॉन्च कर चुकी है। कंपनी की योजना ऐसे 30,000 सैटेलाइट्स लॉन्च करने की है। 

यह भी पढ़ें - Apple ने App Store से हटाए ये खतरनाक ऐप्स, कहीं आपके iPhone में नहीं है इंस्टॉल?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement