Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सर्दी के मौसम में AC को कवर करना चाहिए या नहीं? जान लें नहीं तो गर्मियों में होगा बड़ा नुकसान

सर्दी के मौसम में AC को कवर करना चाहिए या नहीं? जान लें नहीं तो गर्मियों में होगा बड़ा नुकसान

सर्दी आते ही एयर कंडीशनर का इस्तेमाल लगभग-लगभग बंद हो जाता है। सर्दियों में अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि एसी को कवर करके रखना चाहिए या नहीं। अगर आपने भी एसी यूज करना बंद कर दिया है तो आइए आपको एसी को कवर करना चाहिए या नहीं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: October 16, 2024 13:17 IST
Spli AC, Spli AC Tips, AC be covered, AC cover or not, AC should cover, Can we cover on AC, How do I- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सर्दियों के मौसम में एसी के मेंटेनेंस पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

गर्मी के मौसम में तो एयर कंडीशनर एक बेहद जरूरी होम ऐप्लाइंसेस है। गर्मी के दिनों में बिना एसी के कुछ घंटे निकालान भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि अब तो सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है। हल्की-हल्की ठंड ने दस्तक देना शुरू भी कर दिया है। ठंडक आते ही एसी की जरूरत खत्म हो जाती है और लोग इसे पैक कर के रख देते हैं। अगर आप भी सर्दियां आते ही एसी को बंद करके पैक करने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। 

सर्दियों में जरूरत खत्म होने पर लोग एसी की साल की लास्ट सर्विस कराने लगते हैं जबकि वहीं कई लोग इसे पैक करने का इंतजाम करने लगते हैं। अधिकांश लोग कमरे में लगे स्प्लिट यूनिट को तो पैक कर देते हैं लेकिन आउट डोर यूनिट को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। काफी लोगों को इस बारे में नहीं मालूम होता कि एसी के आउटडोर यूनिट को सर्दियों में कवर करना चाहिए या फिर नहीं। 

खराब हो सकता है आपका महंगा एसी

आपको बता दें कि अगर आप स्प्लिट एसी को सर्दियों के मौमस में गलत तरीके से रखते हैं तो इससे आपका एसी खराब हो सकता है। इसकी वजह से गर्मी के मौसम में जब एसी की दोबारा जरूरत पड़ेगी तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आपके भारी भरकम पैसे भी खर्च हो सकते हैं। आइए आपको एयर कंडीशनर को कवर करने से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं। 

सर्दियों के मौसम में इस बात का रखें ध्यान

  1. सबसे पहली बात कि AC को कवर किया जाना चाहिए या फिर नहीं यह आपके शहर के मौसम पर निर्भर करता है। 
  2. अगर आपके यहां बारिश होती है या फिर ओस काफी ज्यादा गिरती है तो आपको कभी भी एसी को पैक नहीं करना चाहिए। 
  3. अगर आप एसी को पैक करते हैं और उसके अंदर पानी चला जाता है तो पानी बाहर न आने की वजह से यूनिट में जंग लग सकता है। 
  4. एसी के आउटडोर यूनिट को कभी कभी भी पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पालीथिन होने की वजह से इसमें फंगस, जंग और कीड़े जमा सकते हैं। 
  5. अगर आप एसी के आउटडोर यूनिट को पैक कर देते हैं तो चूहे, गिलहरी जैसे जीव अपना घर उसमें बना सकते हैं। 
  6. अगर आप यूनिट को पैक ही करना चाहते हैं तो आपको कपड़े या फिर पॉलीथिन की जगह लकड़ी के बॉक्स से पैक करना चाहिए। हालांकि ध्यान रखें कि लकड़ी के बॉक्स बंद यूनिट को ऐसी जगह पर रखें चूहे जैसे जीव न पहुंच सके। 

यह भी पढ़ें- Samsung का दिवाली गिफ्ट! भारत में Galaxy Ring की प्री बुकिंग हुई शुरू, 5000 रुपये का मिलेगा तोहफा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement