Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 20 हजार से कम में Split AC खरीदने का मौका, Flipkart में 57% तक धड़ाम हुई कीमत

20 हजार से कम में Split AC खरीदने का मौका, Flipkart में 57% तक धड़ाम हुई कीमत

गर्मी का मौसम आने वाला है। गर्मी आने से पहले ही स्प्लिट एसी के दाम में बड़ी गिरावट आ चुकी है। अगर आप इस गर्मी अपने घर के लिए नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अभी खरीदारी का शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट ने एसी की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 01, 2025 13:38 IST, Updated : Mar 01, 2025 13:38 IST
Split AC, Split AC Discount, FLipkart AC Offers, 1.5 Ton Split AC Offers, 1.5 Ton Split AC price dro
Image Source : फाइल फोटो फ्लिपकार्ट ने स्प्लिट एसी के दाम में की बड़ी कटौती।

सर्दियों का मौसम लगभग जा चुका और अब पंखे की जरूरत पड़ने लगी है। मार्च खत्म होते होते गर्मी का मौसम पूरी तरह से दस्तक दे देगा और फिर पंखे के साथ-साथ कूलर और एसी की जरूरत बढ़ जाएगी। गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ जाती है। डिमांड बढ़ने के साथ ही प्राइस भी तेजी से बढ़ती है। लेकिन, अभी आप मार्च के शुरुआत में 20 हजार रुपये से कम कीमत में स्प्लिट एसी खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि अप्रैल-मई और जून के महीने में जमकर एयर कंडीशन की खरीदारी की जाती है। डिमांड बढ़ते ही प्राइस में भी भारी उछाल आ जाता है। अगर आप इस गर्मी अपने घर या फिर बेडरूम के लिए नया एयर कंडीशन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास अभी खरीदारी का सबसे बढ़िया मौका है। इस समय आप हजारों रुपये की बचत के साथ 1.5 टन स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Flipkart कार्ड ने गर्मी आने से पहले स्प्लिट एसी के दाम में बड़ी कटौती कर दी है आप 50% से अधिक डिस्काउंट ऑफर के साथ स्प्लिट एसी को खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को Voltas, LG, Blue Star, Realme, Haier समेत दूसरे ब्रैंड पर अच्छी खासी छूट दे रहा है। आइए आपको कुछ डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Split AC के दाम में आई बड़ी गिरावट

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC (4503446): वोल्टास के इस प्रीमियम स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट में 64,990 रुपये है। कंपनी ग्राहकों को इस पर 47% का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद आप इसे सिर्फ 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आप एक्सचेंज ऑफर में 5200 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Split AC: लॉयड की तरफ से आने वाला यह स्प्लिट एसी एक इनवर्टर एसी है। इसका मॉडल नंबर GLS18I3FWBEW है। फ्लिपकार्ट में यह 58,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। गर्मी आने से पहले कंपनी इसे 41% डिस्काउंट के साथ सेल कर रही है। आप इसे सिर्फ 34,490 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें भी आपको 5200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

MarQ 0.7 Ton 3 Star Split Inverter AC: मार्क्यू की तरफ से आने वाले स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 46,499 रुपये है। फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में बड़ी कटौती की है। इस स्प्लिट एसी को इस समय 57% डिस्काउंट के साथ 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। हैवी प्राइस कट के बाद यह एसी सिर्फ 19,990 रुपये में मिल रहा है। इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा।

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC: Whirlpool की तरफ से आने वाले इस एसी का मॉडल नंबर SAI18P34DEP0 है। फ्लिपकार्ट में इसे 66000 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। हालांकि इस समय इस पर 52% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 31,150 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आपके पास एक्स्ट्रा पैसे बचाने का भी मौका है।

CARRIER 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC: CARRIER के इस स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर CAI18CE3R34F0 है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में यह इस समय 68,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। ऑफ सीजन में फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 50% का डिस्काउंट दे रहा है। इसके बाद आप इसे 34,299 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Haier 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter AC: इस एसी का मॉडल नंबर HU17-3BN-INV है। यह एक डुअल इनवर्टर एसी है। फ्लिपकार्ट में इसकी कीमत 60,000 रुपये है। कंपनी ने इसकी कीमत में 43% की कटौती कर दी है। इसके बाद आप इसे सिर्फ 33,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस पर भी 5200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement