Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ कर लेना चाहिए? बारिश में ये गलती बर्बाद कर देगी एयर कंडीशनर

AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ कर लेना चाहिए? बारिश में ये गलती बर्बाद कर देगी एयर कंडीशनर

अगर आप मानसून के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बारिश के सीजन में एयर कंडीशनर के फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी होती है। अगर आप इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो इससे आपका एयर कंडीशनर खराब हो सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 06, 2024 16:09 IST
AC, AC Monsoon Tips,  AC Fliter Tips, AC cleaning Tips, AC Filter cleaning in Monsoon, After How man- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मानसून के मौसम में भी एसी के फिल्टर की सफाई करते रहना चाहिए।

अगर आप भी अपने घर में मानसून में बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल गर्मी के दिनों में तो ठंडी हवा लेने के लिए हम एसी की बड़ी केयर करते हैं लेकिन मानसून में एक थोड़ी सी लापरवाही से हमारा महंगा एसी खराब हो सकता है। मानसून के मौसम में एसी के फिल्टर का विशेष ध्यान रखने की जररूत होती है। 

आपको बता दें कि किसी भी एयर कंडीशनर का सबसे जरूरी पार्ट होता है उसका एयर फिल्टर। इसी फिल्टर से हवा का फ्लो गुजरता है और हमें ठंडी हवा मिलती है। अगर हम फिल्टर की केयर नहीं करते तो इससे हमें एसी से कूलिंग नहीं मिलती और साथ ही एसी पर एक्स्ट्रा प्रेशर भी पड़ता है। 

AC के फिल्टर को इतने दिनों में करें साफ

मानसून के मौसम में फिल्टर का फिल्टर ठीक तरह से काम करे इसके लिए हमें इसकी सफाई करते रहना चाहिए। कई लोग महीनों तक बिना फिल्टर को साफ किए ही एसी को इस्तेमाल करते रहते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि एसी के फिल्टर को कितने दिन में साफ करना चाहिए। 

एसी के फिल्टर को मानसून के मौसम में कितने दिनों में साफ करना चाहिए यह आपके उपयोग करने पर निर्भर करता है। अगर आप बारिश में भी हर दिन 10- 12 घंटे एसी चला रहे हैं तो आपको हर 30 दिन यानी एक महीने में एयर फिल्टर को साफ कर लेना चाहिए। 

एयर फ्लिटर एसी में गंदगी जाने से रोकता है इसलिए धीरे धीरे इसमें धूल भरी गंदगी जमा हो जाती है इसलिए इसे साफ करते रहना चाहिए ताकि एसी पर जोर न पड़े। अगर आप डेली 5-6 घंटे ही एसी इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5-7 सप्ताह में एसी के फिल्टर को क्लीन कर लेना चाहिए। 

AC फिल्टर की सफाई इसलिए है जरूरी

जैसा की हमने बताया कि एयर फिल्टर से ही गुजर कर एसी के अंदर हवा जाती है। अगर एसी के फिल्टर पर गंदगी जमा होगी तो हवा का फ्लो इससे प्रभावित होगा, इससे कंप्रेसर पर बुरा असर पड़ेगा। अगर फिल्टर में काफी दिनों तक गंदगी जमा रहती है तो इससे एसी की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। 

एसी से आने वाले बिजली के बिल को कम करने के लिए एसी के फिल्टर की सफाई बेहद जररूी है। अगर आप नियमित तौर पर एसी के फिल्टर को साफ रखते हैं तो इससे कूलिंग अधिक मिलेगी जिससे आपका रूम बेहद जल्दी ठंडा होगा और आपको देर तक एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 300 दिन वाले प्लान ने निजी कंपनियों की उड़ाई नींद, कीमत कम और हर दिन 2GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement