Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Smartphone कंपनियों को नहीं मिला फेस्टिव सीजन का फायदा, यूजर्स को नहीं पसंद आ रहे सस्ते फोन

Smartphone कंपनियों को नहीं मिला फेस्टिव सीजन का फायदा, यूजर्स को नहीं पसंद आ रहे सस्ते फोन

Smartphone कंपनियों को इस साल भी फेस्टिव सीजन का फायदा नहीं मिला है। तरह-तरह के ऑफर्स के बावजूद कंपनियों की ग्रोथ महज सिंगल डिजिट में ही रही है। बजट स्मार्टफोन की बिक्री पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 19, 2024 16:12 IST, Updated : Dec 19, 2024 16:12 IST
Smartphones
Image Source : FILE स्मार्टफोन

Smartphone कंपनियों के लिए इस साल भी फेस्टिव सीजन फायदे वाला नहीं रहा है। 30 दिन के फेस्टिव सीजन के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में कोई तेजी नहीं देखी गई। खास तौर पर बजट स्मार्टफोन की बिक्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि अगले साल यानी 2025 में भी फेस्टिव सीजन के दौरान ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने वाला है। रिसर्च एजेंसी Counterpoint और IDC की हाल में आई रिपोर्ट ने स्मार्टफोन कंपनियों को नई स्ट्रेटेजी बनाने के लिए मजबूर कर दिया है।

फेस्टिव सीजन में फ्लैट डिमांड

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के आखिर से लेकर मिड अक्टूबर के बीच स्मार्टफोन की बिक्री के वॉल्यूम में महज 1 से 2 प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिला है। पिछले साल यानी 2023 के फेस्टिव सीजन में भी स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी नहीं देखी गई थी। हालांकि, पिछले साल स्मार्टफोन की बिक्री के वॉल्यूम का ग्रोथ डबल डिजिट में रहा था। 2024 के फेस्टिव सीजन में मास मार्केट डिवाइसेज की बिक्री काफी कम रही है, जिसकी वजह से इंडस्ट्री का ग्रोथ कम रहा है। खास तौर पर बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन, जो वॉल्यूम को ड्राइव करते हैं उनकी डिमांड कम रही है।

सस्ते फोन नहीं आ रहे पसंद

रिसर्च के मुताबिक, 100 डॉलर यानी 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन की डिमांड काफी कम रही है। साल की तीसरी तिमाही में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी, जो इस साल घटकर महज 20 प्रतिशत रह गई है। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 डॉलर वाले सेगमेंट का वॉल्यूम पिछले साल की तीसरी तिमाही में 21 प्रतिशत था, जो इस साल महज 13 प्रतिशत रह गया है। अल्ट्रा बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन की बिक्री में 35 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है।

IDC के मुताबिक, पिछले साल 146 मिलियन यूनिट्स स्मार्टफोन भारत में शिप किए गए हैं। हालांकि 2022 के मुकाबले स्मार्टफोन शिपमेंट में महज 1 प्रतिशत का ग्रोथ देखा गया है। काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक, 2023 में 152 मिलियन यूनिट्स शिप किए गए थे। पहली छमाही में शिपमेंट का ग्रोथ मंदा रहा था, जबकि दूसरी छमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट में तेजी देखी गई थी।

चौथी तिमाही में कम रहेगी ग्रोथ

इस साल शुरुआती तीनों तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट में ग्रोथ देखा गया है लेकिन आखिरी यानी चौथी तिमाही में यह ग्रोथ कम रहने का अनुमान है। फेस्टिव सीजन के बाद स्मार्टफोन की बिक्री में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। IDC के मुताबिक, इस साल सितंबर तक भारत में 115 मिलियन स्मार्टफोन शिप किए गए हैं। पहली तिमाही में 12 प्रतिशत का ग्रोथ साल-दर-साल रहा है। वहीं, दूसरी तिमाही में 3 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत रहा है।

IDC का अनुमान है कि इस साल की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट 35 से 37 मिलियन के बीच रहने वाला है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच हुए शिपमेंट का आंकड़ा जनवरी में आएगा। इस तरह से इस साल 151 से 152 मिलियन स्मार्टफोन शिपमेंट का अनुमान है। काउंटरप्वाइंट के मुताबिक, भी इस साल स्मार्टफोन की शिपमेंट 152 मिलियन रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें - BSNL 5G सर्विस पर संचार मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, जल्द शुरू होगा नेटवर्क अपग्रेड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail