Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. स्मार्टफोन यूजर्स को याद होने चाहिए ये 8 सीक्रेट कोड्स, कैमरा और बैटरी की हेल्थ भी कर सकते हैं चेक

स्मार्टफोन यूजर्स को याद होने चाहिए ये 8 सीक्रेट कोड्स, कैमरा और बैटरी की हेल्थ भी कर सकते हैं चेक

स्मार्टफोन में दो तरह के सीक्रेट कोड्स होते हैं। अनस्ट्रक्चर्ज सर्विस डेटा यानी USSD और मेन मशीन इंटरफेस यानी MMI सीक्रेट कोड्स । USSD एक तरह के कैरियर स्पेसिफिक कोड होते हैं जबकि MMI आपको नेटवर्क कैरियर की जानकारी देते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 08, 2023 9:12 IST, Updated : May 08, 2023 9:15 IST
android codes list, android code, secret code to unlock android phone password,
Image Source : फाइल फोटो इन सीक्रेट कोड्स की मदद से आप स्मार्टफोन की कई जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Smartphones secret codes:  आजकल स्मार्टफोन हर किसी के पास है। स्मार्टफोन हमारी डेली रूटीन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। एक स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इससे अनजान रहते हैं। किसी भी स्मार्टफोन के लिए कुछ सीक्रेट कोड्स भी होते हैं जिन्हें शायद आप न जानत हों, लेकिन आपको बता दें कि ये सीक्रेट कोड्स बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होते हैं। ये कोड्स आपको आपके स्मार्टफोन की बहुत सी जरूरी जानकारी देते हैं। 

आपको बता दें कि स्मार्टफोन में दो तरह के सीक्रेट कोड्स होते हैं। अनस्ट्रक्चर्ज सर्विस डेटा यानी USSD और मेन मशीन इंटरफेस यानी MMI सीक्रेट कोड्स USSD एक तरह के कैरियर स्पेसिफिक कोड होते हैं जबकि MMI आपको नेटवर्क कैरियर की जानकारी देते हैं।  वैसे तो स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन आपको कुछ ऐसे कोड्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपका जानना बहुत जररूी है। 

1- *#21#: इस सीक्रेट कोड्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी कॉल, डेटा या फिर नंबर को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं किया गया है।

2- #0#: इस सीक्रेट कोड की मदद से आप यह पता सकते हैं कि आपके फोन का  डायल कर आप फोन के डिस्प्ले, स्पीकर, कैमरा, सेंसर सही काम कर रहा है या नहीं"

4- *#07#: यह सीक्रेट कोड आपके फोन की SAR वैल्यू को बताता है। मतलब आप इसकी मदद से फोन से निकलने वाले रिडिएशन की जानकारी ले सकते हैं। सार वैल्यू हमेशा 1.6 से कम होनी चाहिए।

5- *#06#: इस सीक्रेट कोड की मदद से आप अपना IMEI नंबर का पता कर सकते हैं। फोन खो जाने पर इस आईएमइआई नंबर की जरूरत पड़ती है।

6- ##4636##: अपने स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं।

7- ##34971539##: आप अपने स्मार्टफोन की कैमरे की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं। आपको यह भी पता चल जाएगा की आप को कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

8- 2767*3855#  अगर आप इस सीक्रेट कोड को अपने डायल पैड पर टाइप करेंगे तो इससे आपका स्मार्टफोन रीसेट हो जाएगा। ध्यान रहे रीसेट होने पर फोन का डाटा चला जाएगा। इसलिए डेटा को कहीं पर सेव कर लें फिर डायल करें। 

यह भी पढ़ें- Nothing Phone (2) की जल्द होगी भारत में एंट्री, फ्लिपकार्ट में शुरू होगी सेल, जानें इसकी खासियत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement