Sunday, April 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Sim Card Rules: DoT की नई एडवाइजरी, एक गलती और लग जाएगा 50 लाख का जुर्माना!

Sim Card Rules: DoT की नई एडवाइजरी, एक गलती और लग जाएगा 50 लाख का जुर्माना!

पिछले कुछ समय में साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर फ्रॉड में सिम कार्ड का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसको लेकर DoT की तरफ से करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की गई है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 05, 2025 18:21 IST, Updated : Mar 05, 2025 18:21 IST
Mobile SIM Card, SIM Card, SIM, sim news, Sim card rule 2025, Latest Sim Card Rule, Big news on SIM
Image Source : फाइल फोटो सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर लगेगा भारी जुर्माना।

अगर आप स्मार्टफोन या फिर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपकी एक गलती या फिर छोटी सी चूक से आप पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। जब से इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल बढ़ा है तब से साइबर फ्रॉड के मामलों में भी काफी उछाल आया है। क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। रिपोर्ट बताती हैं कि साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इसको लेकर DoT की तरफ से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। 

आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड और स्कैम से लोगों को बचाने के लिए दूरसंचार और टेलिकॉम कंपनियां नए नए नियम ला रही हैं। अब DoT की तरफ से सिम कार्ड के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। दूरसंचार विभाग ने कुछ ऐसी एक्टिविटी और कामों का जिक्र किया है जिसमें पकड़े जाने पर 50 लाख तक का जुर्माना लग सकता है। आइए आपको बताते हैं कि किन-किन कामों में पकड़े जाने पर आपको सजा हो सकती है और साथ ही जुर्माना भरना पड़ सकता है।

भूलकर भी न करें ये गलतियां

  1. आप गलती से भी अपना सिम कार्ड किसी ओर व्यक्ति को न सौंपे। इससे आप फंस सकते हैं। दरअसल नए टेलिकॉम कानून के मुताबिक अगर आपके नाम का सिम किसी और व्यक्ति के पास पाया जाता है और वह उस सिम से किसी फ्रॉड या फिर स्कैम को अंजाम देता है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। ऐसे में आपको 3 साल तक की सजा और 50 लाख तक का जुर्माना लग सकता है।
  2. DoT के नियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति नकली डॉक्यूमेंट्स के जरिए सिम कार्ड खरीदता है या फिर किसी दूसरे के नाम पर सिम लेता है तो यह भी अपराध की कैटेगरी में ही आता है। इससे आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। 
  3. आपको बता दें कि नए सिम कार्ड नियमों के मुताबिक अगर आप किसी ऐप के जरिए अपना नंबर छुपा कर कॉल करते हैं तो यह भी अपराध है। नंबर छुपाना भी अपराध की कैटेगरी में आता है और यह एक गैर जमानती अपराध माना गया है। अगर आप नंबर छुपाने के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी कंडीशन में धारा 42 (3) के तहत, अपराधियों को तीन साल तक की कैद और 50 लाख तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- OpenAI समेत दूसरी कंपनियों की बढ़ने वाली है टेंशन, Amazon लाने जा रहा है अपना AI मॉडल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement