Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. SIM कार्ड के लिए आया नया नियम, बल्क में सिम खरीदने वालों पर सरकार सख्त

SIM कार्ड के लिए आया नया नियम, बल्क में सिम खरीदने वालों पर सरकार सख्त

SIM Card New Rules: दूरसंचार विभाग ने बल्क में सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए नए नियम जारी किए हैं। नए नियम के तहत अब कॉर्पोरेट सिम खरीदने वाली कंपनियों को अनलिमिटेड सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 16, 2024 20:48 IST, Updated : Aug 16, 2024 20:48 IST
SIM Card New Rules
Image Source : FILE SIM Card New Rules

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को SIM कार्ड जारी करने के लिए नया नियम जारी किया है। सिम कार्ड से संबंधित फ्रॉड को देखते हुए सरकार समय-समय पर सिम कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करती रहती है। हाल ही में बल्क में सिम कार्ड खरीदने को लेकर सरकार ने नया नियम जारी किया था। यह नियम ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं सिम कार्ड से जुड़े इस नए नियम के बारे में...

बल्क में सिम खरीदने पर अंकुश

DoT यानी दूरसंचार विभाग ने प्राइवेट कंपनियों को बल्क में सिम कार्ड खरीदने के लिए नया निर्देश जारी किया है। अब कोई भी निजी कंपनी एक बार में अधिकतम 100 सिम कार्ड ही खरीद सकती है। अगर, कंपनी को 100 से ज्यादा सिम कार्ड चाहिए तो कंपनी के MD को इसके लिए रिक्वेस्ट करना होगा। साथ ही, ई-वेरिफिकेशन करना होगा। इसका मतलब है कि अगर कंपनी को 1000 सिम कार्ड की जरूरत है तो 10 बार ई-वेरिफिकेशन करवाना होगा। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सिम कार्ड जारी किया जाएगा।

दरअसल, सिम कार्ड से जुड़े फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सख्त है। सिम कार्ड जारी करने को लेकर बनाए गए इस नियम की वजह से ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के साथ-साथ बढ़ते सिम कार्ड की संख्यां पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। निजी कंपनियों को कॉर्पोरेट कनेक्शन जारी करने के लिए अब एक बार में केवल 100 सिम कार्ड ही जारी किया जाएगा।

पहले क्या था नियम

निजी कंपनियों को कॉर्पोरेट कनेक्शन लेने के लिए सिम कार्ड जारी करने की कोई लिमिट नहीं थी। निजी कंपनियां सर्विस प्रोवाइडर से अनलिमिटेड सिम कार्ड एक बार में खरीद सकती थीं। अब अगर किसी कर्मचारी को कॉर्पोरेट सिम जारी किया जाएगा, तो कर्मचारी को खुद ही सिम कार्ड का ई-वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके बाद KYC डिटेल्स पूरी करनी होगी। इसके अपडेट होने के बाद ही सिम कार्ड एक्टिवेट होगा। पहले ऐसा नहीं किया जाता है। पहले कार्पोरेट सिम आसानी से जारी हो जाता था।

यह भी पढ़ें - बारिश के मौसम में AC देगा बर्फ जैसी ठंडक, बिजली का बिल भी होगा आधा, अपनाएं ये तरीके

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement