हमारा स्मार्टफोन अब एक ऐसा गैजेट बन चुका है जिसका इस्तेमाल डेली रूटीन के कई सारे कामों में किया जाता है। स्मार्टफोन या फिर मोबाइल फोन अब सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग तक ही सीमित नहीं हैं। चाहे ऑनलाइन पेमेंट की बात हो, ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर एंटरटेनमेंट लगभग सभी काम में स्मार्टफोन यूज होता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन उसका सबसे अहम पार्ट होता है, अगर यह खराब हो जाए तो बड़ी मुसीबत हो सकती है।
स्मार्टफोन खरीदते समय लगभग 99.9 पर्सेंट लोग सबसे पहले अपने फोन की डिस्प्ले में टेम्पर्ड ग्लास यानी स्क्रीनगार्ड लगवाते हैं। शायद आपने भी ऐसा ही किया होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अगर आप टेम्पर्ड ग्लास लगवाने में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।
स्क्रीनगार्ड को अक्सर लोग इस वजह से लगवाते हैं कि फोन की स्क्रीन में स्क्रैच न हो और टूट-फूट से बचा रहे है लेकिन, यह एक महंगे स्मार्टफोन को कबाड़ बना सकता है। इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन के लिए एक सही स्क्रीनगार्ड का चुनाव करना बहुत जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन के लिए स्क्रीनगार्ड खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
स्क्रीन टच सेंसिटिविटी
स्मार्टफोन में हर एक काम के लिए स्क्रीन को टच करना होता है। फोन का स्क्रीन वह पार्ट है जिसका सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। इसलिए इसके सेंसिटिविटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। मार्केट में कई सारे लोकल कंपनियां भी टेम्पर्ड ग्लास उपलब्ध करा रही हैं। अगर आप सस्ते के चक्कर में लो क्वालिटी वाला स्क्रीनगार्ड लेते हैं तो इससे आपकी स्क्रीन का टच सेंसिटिविटी कम हो सकती है और इन फ्यूजर आपको फोन चलाने में काफी समस्या हो सकती है।
स्क्रीन पर बबल्स न हो
कई बार स्क्रीनगार्ड लगाते समय स्क्रीन पर बबल्स आ जाते हैं। अगर स्क्रीनगार्ड लगाते समय फोन की स्क्रीन पर बबल आ जाए तो इससे स्मार्टफोन काफी खराब लगने लगता है। अगर एक बार स्क्रीन पर बबल आ जाएं तो टेम्पर्ड लगाने के बाद यह कभी नहीं जाते इसलिए इसके लगवाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें।
हार्ड स्क्रीन गार्ड न यूज करें
मार्केट में कई तरह के स्क्रीन गार्ड मिलते हैं। आप अपने बजट के मुताबिक कोई भी स्क्रीन गार्ड खरीद सकते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि कई बार दुकानदार काफी मोटा स्क्रीनगार्ड लगा देते हैं तो जो कि फोन की स्क्रीन के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। मोटा स्क्रीन गार्ड स्क्रीन से काफी अलग दिखाई देता है और इसमें इतनी फ्लैक्सिबिलिटी भी नहीं होती कि यह किसी प्रेशर या फिर झटके को सह ले। ज्यादा मोटे स्क्रीन गार्ड के टूटने की संभावना भी बहुत अधिक होती है।
प्राइवेसी स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करें
बाजार में आपको दो तरह के स्क्रीन गार्ड मिल जाएंगे। एक नॉर्मल स्क्रीन गार्ड होता है और दूसरे प्राइवेसी स्क्रीन गार्ड होता है। अगर आप अपने कंटेंट या फिर डेटा की प्राइवेसी चाहते हैं तो प्राइवेसी वाला स्क्रीन गार्ड खरीदें। आपको बता दें कि प्राइवेसी स्क्रीन गार्ड डार्क मोड फीचर के साथ आते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास में बैठने वाला व्यक्ति भी नहीं देख पाएगा कि आपके फोन की स्क्रीन पर क्या चल रहा है। इस तरह आप अपने डेटा को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- BSNL ने Jio-Airtel के ऑफर को दी चुनौती, 365 दिन के मुकाबले पेश किया 395 दिन वाला प्लान