Sunday, February 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इस बड़े बैंक के नाम से महिला को आया कॉल, एक बटन दबाते ही अकाउंट से चले गए 2 लाख रुपये, नए फ्रॉड से रहें अलर्ट

इस बड़े बैंक के नाम से महिला को आया कॉल, एक बटन दबाते ही अकाउंट से चले गए 2 लाख रुपये, नए फ्रॉड से रहें अलर्ट

डिजिटल दौर में आए दिन स्कैम और फ्रॉड के नए नए मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच बेंगलुरु में फाइनेंशियल फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महिला ने फोन पर सिर्फ एक बटन दबाया और अकाउंट से 2 लाख रुपये कट गए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 30, 2025 23:11 IST, Updated : Jan 30, 2025 23:11 IST
ONLINE FRAUD, TECH NEWS HINDI, tech news hindi, Online Fraud, Cyber Crime, Online Crime
Image Source : फाइल फोटो बैंक के नाम से आने वाली किसी भी कॉल पर कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें।

जब से इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। सरकार और टेलिकॉम कंपनिया फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं। इस बीच बेंगलुरु से फाइनेशियल फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 57 वर्षीय महिला से 2 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। 

बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला 20 जनवरी का है जिसमें महिला को एक आटोमेटेड कॉल आई जो कि राष्ट्रीयकृत बैंक के एंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम जैसी लग रही थी। महिला के मुताबिक कॉलर आईडी पर SBI लिखा हुआ था। मोबाइल यूजर्स के पास अक्सर इस तरह की स्पैम कॉल्स आती रहती हैं ऐसे में हमें इस तरह के फ्रॉड से बेहद सावधान रहने की जरूरत है। 

कैसे हुआ फाइनेंशियल फ्रॉड

जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला को एक रिकॉर्डेड कॉल आई थी। इस कॉल में महिला से कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट से किसी दूसरे खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। कॉलिंग के दौरान महिला से कहा गया कि अगर आपने 2 लाख रुपये का लेनदेन किया है तो 3 दबाएं और अगर नहीं किया है तो 1 दबाएं। 

फ्रॉड का शिकार हुई महिला के मुताबिक पहले तो उन्होंने कोई बटन नहीं दबाया लेकिन कई बार कॉल रिपीट होने की वजह से वह कंफ्यूज हो गईं। इसके बाद उन्होंने लेन देन न करने वाले ऑप्शन में दिए जा रहे 1 नंबर के बटन को दबा दिया। इसके बाद उन्हें कॉल पर एक और मैसेज दिया गया कि तुरंत अपने बैंक जाएं और अपने बैंक मैनेजर से संपर्क करें।

पीड़िता के मुताबिक जैसे ही उनकी कॉल कटी और उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि उनके खाते से 2 लाख रुपये डेबिट हो चुके थे। इसके बाद महिला घबराकर बैंक पहुंच जहां पर मैनेजर ने उन्हें साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। इसके महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। 

इस पूरे मामले की जांच कर रहे साइबर अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना था कि आमतौर पर इस तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड में स्कैमर्स लोगों से बैंक अकाउंट, कार्ड डिटेल्स, सीवीवी कोड जैसी पर्सनल डिटेल्स की डिमांड करते हैं लेकिन पीड़िता का कहना है कि उनसे इस तरह की कोई डिटेल नहीं मांगी गई। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला ने जरूर गलती से कोई पर्सनल डिटेल शेयर कर दी होगी। या फिर यह स्कैमर्स का ठगी का नया तरीका है। 

ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें

  1. किसी भी आटोमेटेड कॉल्स पर किसी भी तरह के बटन को न दबाएं।
  2. बैंक से संबंधित किसी भी कॉल्स पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें। सीधे बैंक में संपर्क करें।
  3. भले ही बैंक से ही कोई कॉल क्यों न करें आप किसी को अपना ओटीपी या फिर पासवर्ड शेयर न करें।
  4. किसी भी कॉल पर संदेह होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें- BSNL के 99 रुपये के प्लान ने बढ़ा दी सबकी टेंशन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement